ETV Bharat / state

जयपुर की सड़कों पर गरजेगा बुलडोजर, आज से अगले 15 दिन तक चलेगा अभियान - JDA Action Plan - JDA ACTION PLAN

Action against encroachment, जयपुर विकास प्राधिकरण अब शहर में सड़कों पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने हाल ही में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. ऐसे में अब 15 जुलाई से 30 जुलाई तक शहर के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलता दिखेगा.

JAIPUR DEVELOPMENT AUTHORITY
मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने के लिए चलेगा बुलडोजर (FILE PHOTO)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 15, 2024, 8:16 AM IST

Updated : Jul 15, 2024, 10:47 AM IST

जयपुर. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देश पर सोमवार से शहर के स्थाई-अस्थाई अतिक्रमणों पर जयपुर विकास प्राधिकरण का पीला पंजा चलेगा. जेडीए ने सड़क सीमाओं में अस्थाई रूप से किए जा रहे अवैध कब्जा-अतिक्रमणों को चिह्नित करते हुए उन पर कार्रवाई करने का दिन निर्धारित कर लिया है. जेडीए की ओर से बुलडोजर चलाने की कार्रवाई गोपालपुरा मोड़ से शुरू होगी.

बता दें कि जयपुर शहर में कई स्थानों पर सड़कों पर अस्थाई रूप से अवैध कब्जा और अतिक्रमण देखने को मिल रहे हैं. इस बीच हाल ही में 9 जुलाई को नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शहर के मुख्य रोड, सेक्टर रोड और अन्य रोड पर अवैध कब्जा व अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए थे, ताकि शहर में आवागमन का सुगम संचालन हो सके. खर्रा ने अपने निर्देशों में जीरो टॉलरेंस की बात कहते हुए हर अतिक्रमणकारियों को एक ही निगाह से देखने की बात कही.

ऐसे में अब जयपुर विकास प्राधिकरण ने शहर के प्रमुख मार्गों को चिह्नित करते हुए 15 जुलाई से 30 जुलाई तक कार्रवाई करने का शेड्यूल जारी किया है. जेडीए की ओर से सड़क सीमाओं में अस्थाई रूप से किए गए अवैध कब्जों और अतिक्रमणों को निर्धारित तिथि के अनुसार जाएगा.

इसे भी पढ़ें : 7 दिन बाद होने जा रही ये बड़ी कार्रवाई, गायब फाइलों के लिए तलाश पत्र होंगे जारी - Action Against Encroachment

इस तरह होगी कार्रवाई :

जोन एक्शन डेट कार्रवाई स्थल
जोन 5 15 जुलाई गोपालपुरा मोड़ से गुर्जर की थड़ी करीब 3 किलोमीटर
जोन - 5, 7, PRN(s) 16 जुलाईमानसरोवर मेट्रो स्टेशन से श्याम नगर थाने से आगे अजमेर रोड करीब 4 किलोमीटर
जोन 418 जुलाईजयपुरिया अस्पताल से एसएल मार्ग होते हुए दुर्गापुरा फ्लाई ओवर करीब 2.9 किलोमीटर
जोन 7 19 जुलाई

वैशाली नगर में नेशनल हैण्डलूम और नेशनल हैण्डलूम के पीछे,

नर्सरी सर्किल, गुप्ता स्टोर, वैशाली सर्किल से खातीपुरा तिराहे करीब 4 किलोमीटर

जोन 120 जुलाई मालवीय नगर फ्लाई ओवर से प्रधान मार्ग करीब 2.2 किलोमीटर
जोन 5, PRN (n) 22 जुलाईगर्वमेन्ट हॉस्टल चौराहे से 200 फीट बाईपास करीब 7.9 किलोमीटर
जोन 1, 2 23 जुलाई रामनिवास बाग से घाटगेट, आगरा रोड, घूणी से दिल्ली रोड, ईदगाह से ट्रांसपोर्ट नगर करीब 7 किलोमीटर
जोन 8 24 जुलाई सांगानेर सर्किल से चौरडिया पेट्रोल पम्प, मालपुरा गेट, सवाई माधोपुर टूटी पुलिया करीब 5 किलोमीटर
जोन 6, 7 25 जुलाईझारखण्ड महादेव तिराहे से क्वीन्स रोड से खातीपुरा तिराहा होते हुए लता सर्किल करीब 4 किलोमीटर
जोन 129 जुलाईएसएमएस हॉस्पिटल से नारायण सिंह सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल, जेके लोन से बांगड़ हॉस्पिटल करीब 3 किलोमीटर
जोन 530 जुलाईगोपालपुरा बाईपास से रामबाग करीब 4.5 किलोमीटर

जयपुर. यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देश पर सोमवार से शहर के स्थाई-अस्थाई अतिक्रमणों पर जयपुर विकास प्राधिकरण का पीला पंजा चलेगा. जेडीए ने सड़क सीमाओं में अस्थाई रूप से किए जा रहे अवैध कब्जा-अतिक्रमणों को चिह्नित करते हुए उन पर कार्रवाई करने का दिन निर्धारित कर लिया है. जेडीए की ओर से बुलडोजर चलाने की कार्रवाई गोपालपुरा मोड़ से शुरू होगी.

बता दें कि जयपुर शहर में कई स्थानों पर सड़कों पर अस्थाई रूप से अवैध कब्जा और अतिक्रमण देखने को मिल रहे हैं. इस बीच हाल ही में 9 जुलाई को नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शहर के मुख्य रोड, सेक्टर रोड और अन्य रोड पर अवैध कब्जा व अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए थे, ताकि शहर में आवागमन का सुगम संचालन हो सके. खर्रा ने अपने निर्देशों में जीरो टॉलरेंस की बात कहते हुए हर अतिक्रमणकारियों को एक ही निगाह से देखने की बात कही.

ऐसे में अब जयपुर विकास प्राधिकरण ने शहर के प्रमुख मार्गों को चिह्नित करते हुए 15 जुलाई से 30 जुलाई तक कार्रवाई करने का शेड्यूल जारी किया है. जेडीए की ओर से सड़क सीमाओं में अस्थाई रूप से किए गए अवैध कब्जों और अतिक्रमणों को निर्धारित तिथि के अनुसार जाएगा.

इसे भी पढ़ें : 7 दिन बाद होने जा रही ये बड़ी कार्रवाई, गायब फाइलों के लिए तलाश पत्र होंगे जारी - Action Against Encroachment

इस तरह होगी कार्रवाई :

जोन एक्शन डेट कार्रवाई स्थल
जोन 5 15 जुलाई गोपालपुरा मोड़ से गुर्जर की थड़ी करीब 3 किलोमीटर
जोन - 5, 7, PRN(s) 16 जुलाईमानसरोवर मेट्रो स्टेशन से श्याम नगर थाने से आगे अजमेर रोड करीब 4 किलोमीटर
जोन 418 जुलाईजयपुरिया अस्पताल से एसएल मार्ग होते हुए दुर्गापुरा फ्लाई ओवर करीब 2.9 किलोमीटर
जोन 7 19 जुलाई

वैशाली नगर में नेशनल हैण्डलूम और नेशनल हैण्डलूम के पीछे,

नर्सरी सर्किल, गुप्ता स्टोर, वैशाली सर्किल से खातीपुरा तिराहे करीब 4 किलोमीटर

जोन 120 जुलाई मालवीय नगर फ्लाई ओवर से प्रधान मार्ग करीब 2.2 किलोमीटर
जोन 5, PRN (n) 22 जुलाईगर्वमेन्ट हॉस्टल चौराहे से 200 फीट बाईपास करीब 7.9 किलोमीटर
जोन 1, 2 23 जुलाई रामनिवास बाग से घाटगेट, आगरा रोड, घूणी से दिल्ली रोड, ईदगाह से ट्रांसपोर्ट नगर करीब 7 किलोमीटर
जोन 8 24 जुलाई सांगानेर सर्किल से चौरडिया पेट्रोल पम्प, मालपुरा गेट, सवाई माधोपुर टूटी पुलिया करीब 5 किलोमीटर
जोन 6, 7 25 जुलाईझारखण्ड महादेव तिराहे से क्वीन्स रोड से खातीपुरा तिराहा होते हुए लता सर्किल करीब 4 किलोमीटर
जोन 129 जुलाईएसएमएस हॉस्पिटल से नारायण सिंह सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल, जेके लोन से बांगड़ हॉस्पिटल करीब 3 किलोमीटर
जोन 530 जुलाईगोपालपुरा बाईपास से रामबाग करीब 4.5 किलोमीटर
Last Updated : Jul 15, 2024, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.