ETV Bharat / state

त्योहारों को देखते हुए जेबीवीएनएल की तैयारी, निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा - Uninterrupted Power Supply - UNINTERRUPTED POWER SUPPLY

जेबीवीएलएल की ओर से त्योहारों को देखते हुए खास तैयारी की गई है. विभाग ने त्योहारों के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा किया है.

JBVNL Preparations For Festivals
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 7, 2024, 3:30 PM IST

रांची: दुर्गा पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक कंट्रोल रूम बनाकर अधिकारियों को तैनात किया है. रांची के डोरंडा स्थिति कुसई कॉलनी में बनाए गए कंट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में 24 घंटे पदाधिकारी तैनात रहेंगे. बिजली को लेकर किसी भी तरह की शिकायत जेबीवीएनएल के इस कंट्रोल रूम में दूरभाष 0651-2490014 और 9431135682 पर किया जा सकता है.

विभाग ने गठित की क्यूआरटी

इसके अलावे सभी पावर सब स्टेशन में लोकल फॉल्ट दूर करने के लिए पदाधिकारियों और टेक्नीशियन की क्यूआरटी गठित की गई है, जो बिजली संबंधित शिकायत मिलते ही रवाना हो जाएगी. इसके अलावे पूजा पंडालों में बिजली कनेक्शन जेबीवीएनएल के दिशा निर्देश अनुसार लेने का निर्देश दिया गया है, ताकि कोई दुर्घटना न हो. इस पर नजर रखने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

बयान देते जेबीवीएनएल के कार्यकारी निदेशक केके वर्मा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

त्योहार में बिजली की कोई कमी नहीं

इस संबंध में जेबीवीएनएल के कार्यकारी निदेशक केके वर्मा ने बताया कि त्योहार में बिजली की कोई भी कमी नहीं रहेगी. वितरण निगम के पास पर्याप्त बिजली है और हम पूर्व की भांति त्योहार में निर्बाध बिजली देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई शिकायत हो तो हमें जरूर दीजिए या विभाग के मोबाइल नंबर पर शिकायत दर्ज कराइए.

त्योहारों में बढ़ जाती है बिजली की खपत

सामान्य दिनों की अपेक्षा त्योहार में खासकर दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ और क्रिसमस जैसे मौके पर बिजली की मांग बढ़ जाती है.पूजा पंडालों में बिजली की खपत दुर्गा पूजा के मौके पर सामान्य दिनों की तुलना में राज्य में करीब 400 मेगावाट बढ़ जाता है. हालांकि इस मौके पर बड़ी फैक्ट्री और कार्यालय के बंद रहने से बिजली की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने में जेबीवीएनएल को कोई खास मशक्कत नहीं करती पड़ती है.

JBVNL Preparations For Festivals
जेबीवीएलएल का कार्यालय. (फोटो-ईटीवी भारत)

वर्तमान में 2100 मेगावाट बिजली की खपत

जेबीवीएनएल से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में करीब 2100 मेगावाट फूललोड बिजली की खपत है. यदि मौसम ठंडा हो जाए या बारिश हो जाए तो खपत में कमी हो जाती है.

ये भी पढ़ें-

ब्लैकआउट होने से बचा झारखंड, बिजली कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त - Electricity workers strike

रांची में रातभर बारिश के बाद कई इलाकों में बिजली गुल, उपभोक्ता परेशान

दीपावली के दौरान अलर्ट मोड में JBVNL, निर्बाध बिजली में हो गड़बड़ी तो इस नंबर पर करें शिकायत

रांची: दुर्गा पूजा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक कंट्रोल रूम बनाकर अधिकारियों को तैनात किया है. रांची के डोरंडा स्थिति कुसई कॉलनी में बनाए गए कंट्रोल रूम में तीन शिफ्ट में 24 घंटे पदाधिकारी तैनात रहेंगे. बिजली को लेकर किसी भी तरह की शिकायत जेबीवीएनएल के इस कंट्रोल रूम में दूरभाष 0651-2490014 और 9431135682 पर किया जा सकता है.

विभाग ने गठित की क्यूआरटी

इसके अलावे सभी पावर सब स्टेशन में लोकल फॉल्ट दूर करने के लिए पदाधिकारियों और टेक्नीशियन की क्यूआरटी गठित की गई है, जो बिजली संबंधित शिकायत मिलते ही रवाना हो जाएगी. इसके अलावे पूजा पंडालों में बिजली कनेक्शन जेबीवीएनएल के दिशा निर्देश अनुसार लेने का निर्देश दिया गया है, ताकि कोई दुर्घटना न हो. इस पर नजर रखने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

बयान देते जेबीवीएनएल के कार्यकारी निदेशक केके वर्मा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

त्योहार में बिजली की कोई कमी नहीं

इस संबंध में जेबीवीएनएल के कार्यकारी निदेशक केके वर्मा ने बताया कि त्योहार में बिजली की कोई भी कमी नहीं रहेगी. वितरण निगम के पास पर्याप्त बिजली है और हम पूर्व की भांति त्योहार में निर्बाध बिजली देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई शिकायत हो तो हमें जरूर दीजिए या विभाग के मोबाइल नंबर पर शिकायत दर्ज कराइए.

त्योहारों में बढ़ जाती है बिजली की खपत

सामान्य दिनों की अपेक्षा त्योहार में खासकर दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ और क्रिसमस जैसे मौके पर बिजली की मांग बढ़ जाती है.पूजा पंडालों में बिजली की खपत दुर्गा पूजा के मौके पर सामान्य दिनों की तुलना में राज्य में करीब 400 मेगावाट बढ़ जाता है. हालांकि इस मौके पर बड़ी फैक्ट्री और कार्यालय के बंद रहने से बिजली की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने में जेबीवीएनएल को कोई खास मशक्कत नहीं करती पड़ती है.

JBVNL Preparations For Festivals
जेबीवीएलएल का कार्यालय. (फोटो-ईटीवी भारत)

वर्तमान में 2100 मेगावाट बिजली की खपत

जेबीवीएनएल से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में करीब 2100 मेगावाट फूललोड बिजली की खपत है. यदि मौसम ठंडा हो जाए या बारिश हो जाए तो खपत में कमी हो जाती है.

ये भी पढ़ें-

ब्लैकआउट होने से बचा झारखंड, बिजली कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त - Electricity workers strike

रांची में रातभर बारिश के बाद कई इलाकों में बिजली गुल, उपभोक्ता परेशान

दीपावली के दौरान अलर्ट मोड में JBVNL, निर्बाध बिजली में हो गड़बड़ी तो इस नंबर पर करें शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.