चंडीगढ़: शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने 396 जेबीटी पदों को लेकर भर्ती निकाली है. चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में जूनियर बेसिक टीचर के पदों के लिए अभ्यर्थी 24 जनवरी से लेकर 19 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक लगातार रिटायर हो रहे शिक्षकों के चलते सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी देखी जा रही है. शिक्षा का स्तर पहले की तरह बरकरार रहे.
ऐसे में योग्य उम्मीदवारों को चंडीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट www.chdeducation.gov.in पर जाकर आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया गया है. आवेदन करने की प्रक्रिया 24 जनवरी की सुबह से लेकर 19 फरवरी देर रात 12 तक जारी रहेगी. शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 22 फरवरी 2024 तक रखी गई है. इस दौरान पात्रता चयन प्रक्रिया में अन्य विवरण के लिए उम्मीदवारों के पास आवश्यक योग्यता होनी जरूरी है.
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक किया हो. इसके अलावा एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त के साथ कम से कम दो वर्ष की अवधि का प्रारंभिक शिक्षा डिप्लोमा किया हो. इसके साथ ही एनसीटीई द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार आयोजित सीटीईटी में पास होना भी जरूरी है. अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 वर्ष से लेकर 37 वर्ष के बीच होना जरूरी है.
आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया: 396 जेबीटी पदों की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क ₹1000 है. पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश अनुसार शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है. इसके साथ ही अन्य वर्ग से संबंध रखने वाले उम्मीदवार के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी साझा की गई है. चयन के लिए मेरिट सूची में आने वाले उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए भेजा जाएगा. लिखित परीक्षा में 150 अंकों के लिए ली जाएगी.