पटना: बिहार में सरकारी आवास को लेकर सियासत गरमायी हुई है. पटना एयरपोर्ट के पास स्थित 1 व्हीलर रोड आवास बिहार सरकार ने लोजपा रामविलास पासवान की पार्टी को अलॉट कर दिया है. इससे पहले यह भवन रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा को आवंटित किया गया था. लोजपा जब दो धड़े में बंटी तो यह बंगला चाचा पशुपति पारस को दे दी गयी. उस वक्त पशुपति पारस केंद्र के एनडीए सरकार के साथ थे. अब, चिराग पासवान एनडीए खेमे में हैं.
मंत्री ने दी सफाईः पशुपति पारस ने बिहार सरकार पर एक तरफा फैसला लेने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले को कोर्ट में चैलेंज किया है. इस पर भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने सफाई देते हुए कहा है कि नियम के तहत ही चिराग पासवान की पार्टी को कार्यालय के लिए आवास दिया गया है. बिहार सरकार ने नियमावली बनाया है और उस अहर्ता में जो भी पार्टी आती है उसे कार्यालय के लिए आवास दिया जाता है. उसी के तहत आवास दिया गया है.
"उनके (पशुपति पारस) पास ना तो सांसद है और ना ही विधायक. चुनाव में तीन प्रतिशत वोट भी आना चाहिए, लेकिन किसी अहर्ता में पशुपति पारस की पार्टी अब कंप्लीट नहीं कर रही है. 2 साल से किराया भी नहीं दे रहे थे. कोर्ट का जो भी फैसला होगा उसे तो सबको मानना है, इसमें कोई राजनीति नहीं की गई है."- जयंत राज, भवन निर्माण मंत्री
पारस का कार्यालय चिराग के नाम: भवन निर्माण विभाग ने 13 जून 2024 को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय का आवंटन रद्द कर दिया था. 4 जुलाई 2024 को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यालय के लिए भवन निर्माण विभाग को एक आवेदन दिया गया था, जिसमें पार्टी कार्यालय के लिए जगह उपलब्ध करवाने की मांग की गई थी. भवन निर्माण विभाग ने एक व्हीलर रोड शहीद पीर अली खान मार्ग का नया आवंटन चिराग पासवान की पार्टी को विधिवत कर दिया.
लोजपा के नाम से था आवंटन: रामविलास पासवान ने 2000 में लोजपा का गठन किया था. इसके बाद पटना का 1 व्हीलर रोड स्थित यह भवन आवंटित किया गया था. लेकिन रामविलास पासवान के निधन के बाद उनकी पार्टी में टूट हो गई. पशुपति कुमार पारस ने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का गठन किया. वह पटना स्थित कार्यालय को राज्य मुख्यालय बनाकर पार्टी का संचालन कर रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः
- पशुपति पारस का दफ्तर हुआ चिराग पासवान के नाम, चाचा से भतीजे का 'बदला' पूरा! - Chirag Paswan
- चिराग पासवान का दो टूक- 'परिवार और पार्टी तोड़ने वालों से कोई समझौता नहीं' - LJPR felicitation ceremony
- पशुपति पारस को पार्टी कार्यालय खाली करने का नोटिस, कभी चिराग से खाली करवाया गया था बंगला...संयोग या कुछ और - RLJP office allotment cancelled