ETV Bharat / state

जयंत चौधरी ने 3500 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, बिजनौर से कौशल महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत - 3500 youth got employment in Bijnor

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

बिजनौर में आयोजित कौशल महोत्सव कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने 3500 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए. इस मौके पर एनकाउंटर पर कहा कि यूपी पुलिस इतनी मजबूत होनी चाहिए कि अपराधियों में खौफ हो, वर्दी को देखकर अपराधी खुद ही धराशाई हो जाये, ताकि एनकाउंटर करने की जरूरत ही ना पड़े.

Etv Bharat
जयंत के साथ नियुक्ति पत्र लिए बेरोजगार (Photo Credit; ETV Bharat)

बिजनौर: केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी मंगलवार को बिजनौर दौरे पर आए. जहां उन्होंने आईटीआई कॉलेज कौशल महोत्सव कार्यक्रम में 3500 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे. जयंत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, बिजनौर से दो ही खबर छपती थी बाढ़ और गुलदार की,अब खबर छपेगी कौशल महोत्सव बिजनौर कार्यक्रम की.

वहीं उन्होंने कहा कि, इससे पहले भी रोजगार मिलते थे लेकिन फीडबैक लेकर सुधार करने के लिए चर्चा की, इंडस्ट्री के लोग आते हैं कि हमें स्किल मैनपॉवर नहीं मिल रही. जनप्रतिनिधियों पर बच्चों की नौकरी का भी दबाव था. इसलिए हमने इस तरीके का आयोजन करके सुधार किया है. एक महीने के अंदर हमने रजिस्ट्रेशन खोला जिसमें 13000 युवकों ने पंजीकरण कराया. 40 घंटे का कार्यक्रम उनके लिए बनाया गया. बच्चों को ट्रेनिंग दी गई. फिर कंपनी वालों को बुलाया गया. आज 3500 युवाओं को नियुक्ति का पत्र मिला है.

बिजनौर में मीडिया से बात करते जयंत (Video Credit; ETV Bharat)

मीडिया से बातचीत में कुशीनगर में जाली नोट का कारोबार करते पकड़ाए सपा नेता रफी खान उर्फ 'बबलू' पर कहा कि क्राइम है, क्राइम में जो भी शामिल होंगे उन पर कार्रवाई होगी. इसमें कोई शक नहीं कर सकते कि, योगीजी का कानून गंभीरता से काम करता है. वहीं यूपी में हो रहे लगातार एनकाउंटर पर सपा मुखिया अखलेश यादव के सवाल उठाने पर जयंत ने कहा कि, एनकाउंटर एक कानूनी प्रक्रिया के तहत अपराध कि जांच के बाद होता है. राजनितिक लोगों को सोच समझ कर बात करनी चाहिए, बचके बात करनी चाहिए. यूपी पुलिस इतनी मजबूत होनी चाहिए कि, अपराधियों में खौफ हो, वर्दी को देखकर अपराधी खुद ही धराशाई हो जाए. ताकि एनकाउंटर करने की जरूरत ही ना पड़े.

वहीं उपचुनाव में RLD को कितनी सीट मिलेगी, इस सवाल पर रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने कहा कि, NDA दस सीटों पर लड़ेगी. RLD को कितनी सीट मिलेंगी इस पर जयंत ने कोई भी सीधा जवाब मीडिया को नहीं दिया.

यह भी पढ़ें:RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी; बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की उठाई मांग

बिजनौर: केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी मंगलवार को बिजनौर दौरे पर आए. जहां उन्होंने आईटीआई कॉलेज कौशल महोत्सव कार्यक्रम में 3500 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे. जयंत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, बिजनौर से दो ही खबर छपती थी बाढ़ और गुलदार की,अब खबर छपेगी कौशल महोत्सव बिजनौर कार्यक्रम की.

वहीं उन्होंने कहा कि, इससे पहले भी रोजगार मिलते थे लेकिन फीडबैक लेकर सुधार करने के लिए चर्चा की, इंडस्ट्री के लोग आते हैं कि हमें स्किल मैनपॉवर नहीं मिल रही. जनप्रतिनिधियों पर बच्चों की नौकरी का भी दबाव था. इसलिए हमने इस तरीके का आयोजन करके सुधार किया है. एक महीने के अंदर हमने रजिस्ट्रेशन खोला जिसमें 13000 युवकों ने पंजीकरण कराया. 40 घंटे का कार्यक्रम उनके लिए बनाया गया. बच्चों को ट्रेनिंग दी गई. फिर कंपनी वालों को बुलाया गया. आज 3500 युवाओं को नियुक्ति का पत्र मिला है.

बिजनौर में मीडिया से बात करते जयंत (Video Credit; ETV Bharat)

मीडिया से बातचीत में कुशीनगर में जाली नोट का कारोबार करते पकड़ाए सपा नेता रफी खान उर्फ 'बबलू' पर कहा कि क्राइम है, क्राइम में जो भी शामिल होंगे उन पर कार्रवाई होगी. इसमें कोई शक नहीं कर सकते कि, योगीजी का कानून गंभीरता से काम करता है. वहीं यूपी में हो रहे लगातार एनकाउंटर पर सपा मुखिया अखलेश यादव के सवाल उठाने पर जयंत ने कहा कि, एनकाउंटर एक कानूनी प्रक्रिया के तहत अपराध कि जांच के बाद होता है. राजनितिक लोगों को सोच समझ कर बात करनी चाहिए, बचके बात करनी चाहिए. यूपी पुलिस इतनी मजबूत होनी चाहिए कि, अपराधियों में खौफ हो, वर्दी को देखकर अपराधी खुद ही धराशाई हो जाए. ताकि एनकाउंटर करने की जरूरत ही ना पड़े.

वहीं उपचुनाव में RLD को कितनी सीट मिलेगी, इस सवाल पर रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने कहा कि, NDA दस सीटों पर लड़ेगी. RLD को कितनी सीट मिलेंगी इस पर जयंत ने कोई भी सीधा जवाब मीडिया को नहीं दिया.

यह भी पढ़ें:RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी; बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की उठाई मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.