बस्तर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में नक्सली मोर्चे पर तैनात जवानों को बड़ी सफलता मिली है. जवानों ने नक्सलियों के हथियार बनाने की मशीन बरामद की है. 2 दिसंबर को सुरक्षा बलों की ज्वाइंट फोर्स सर्च ऑपरेशन पर अबूझमाड़ के जंगलों में गई थी.
नक्सलियों के हथियार बनाने की मशीन बरामद: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस सूचना पर 2 दिसंबर को DRG और BSF की संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए सोनपुर-कोहकमेटा क्षेत्र के कोंगे, कांदुलपाड, पांगुड, वाला व आसपास के जंगलों में रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान 3 दिसंबर को जवानों ने वाला-पांगुड के जंगलों से हथियार बनाने की मशीन बरामद की.
अबूझमाड़ के जंगल में मिला भारी मात्रा में नक्सली सामान: सुंदरराज पी ने बताया कि जवानों को भारी मात्रा में नक्सलियों की डंप सामग्री भी मिली है. रसोई गैस सिलेंडर, वेल्डिंग गैस सिलेंडर, फोल्डेबल चेयर, डेटोनेटर, नक्सली वर्दी, पिट्ठू बैंग, सोलर प्लेट, हथियार बनाने की मशीन, बड़ी संदूकें, तेल टिन, साबुन, भारी मात्रा में नक्सल साहित्य, नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई. जिसे मौके पर ही नष्टीकरण की कार्रवाई की गई.
अमित शाह का बस्तर दौरा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को बस्तर दौरे पर आ रहे हैं. बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होने के साथ ही शाह जवानों से मिलेंगे. शहीदों के परिवारों से भी शाह के मिलने का कार्यक्रम है. इस बात की भी चर्चा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिड़मा के गांव भी जा सकते हैं.