धौलपुर: राज्य मंत्री गृह, गोपालन, पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य विभाग और धौलपुर के प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की बजट घोषणाओं को धरातल पर संचालित करने के निर्देश दिए. प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देने के बाद मंत्री ने पानी हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की.
मंत्री ने कहा कि बजट घोषणा 2024-25 को समयबद्ध पूर्ण करने एवं नियमित मॉनिटरिंग कर समस्त अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय रहकर कार्य करें. जिससे राज्य सरकार के द्वारा जिले में की गई घोषणाएं समय पर पूर्ण हो सकें. जिससे प्रदेश को नंबर वन बनाया जा सके. उन्होंने जिले में बजट घोषणा के अंतर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग की घोषणाओं की अब तक की प्रगति, भूमि आवंटन, शिलान्यास, वित्तीय स्वीकृति, प्रशासनिक स्वीकृति सहित अन्य कार्याें को समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा कि आबादी वाले जल भराव क्षेत्रों में सघन मौका मुआयना कर जल निकासी की तात्कालिक व्यवस्था की जाए.
जिला प्रभारी मंत्री ने बैठक में बजट घोषणाओं के तहत कराये जाने वाले कार्यों के अलावा पिछले दिनों हुई वर्षा, अतिवृष्टि के कारण सड़कों, पुलिया के मरम्मत प्रस्ताव भिजवाने, एनिकट, नहरों एवं अन्य सरकारी सम्पत्तियों की मरम्मत के प्रस्ताव, 17 सितम्बर को आयोजित होने वाले रोजगार उत्सव की तैयारी, विभिन्न विभागों के कार्यो का लोकार्पण, शिलान्यास, उद्घाटन तत्काल किया जा सकता है, उनकी सूची भिजवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों के प्रति पूर्ण तैयारियां करने एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध दवाइयों की सूची चस्पा करने के निर्देश दिए.
पानी हादसों के मृतकों के परिजनों से की मुलाकात: मंत्री जवाहर बेढम ने प्रशासन अधिकारियों की बैठक लेने के बाद मनिया थाना क्षेत्र के बोथ पुरा गांव में बालिका मोहनी, प्रिया, अंजली और तनु की पार्वती नदी में मौत हो जाने के बाद बालिकाओं के परिजनों से मुलाकात की. राज्य और केंद्र सरकार द्वारा परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.