ETV Bharat / state

जाट आरक्षण संघर्ष समिति को मिला मुख्यमंत्री से वार्ता का निमंत्रण, 16 सदस्यीय कमेटी गठित - जाट आरक्षण संघर्ष समिति

आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति को शुक्रवार को सरकार की ओर से वार्ता के लिए निमंत्रण भेजा गया है. जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने 16 सदस्यों की कमेटी गठित की है जो मुख्यमंत्री से वार्ता करने जाएगी.

आरक्षण को लेकर आंदोलन
आरक्षण को लेकर आंदोलन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 19, 2024, 10:44 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 10:18 PM IST

भरतपुर. केंद्र में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति को शुक्रवार को सरकार की ओर से वार्ता के लिए निमंत्रण भेजा गया. मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए निमंत्रण लेकर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रघुवीर कबिया और वैर के उपखंड अधिकारी ललित मीणा आंदोलन स्थल जयचोली पर जाट नेताओं के पास पहुंचे. मुख्यमंत्री जाट आरक्षण संघर्ष समिति से वार्ता करने के लिए तैयार हैं. उधर इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने 16 सदस्यों की कमेटी गठित की है, जो मुख्यमंत्री से वार्ता करने जाएगी

समिति संयोजक नेम सिंह फौजदार ने बताया कि फिलहाल भरतपुर धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने 16 सदस्यों की कमेटी का गठन कर दिया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही मुख्यमंत्री के यहां से वार्ता के लिए तारीख और समय निर्धारित हो जाएगा वैसे ही यह दल वार्ता के लिए जयपुर रवाना हो जाएगा. फिलहाल शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहेगा और वार्ता सफल नहीं हुई तो आंदोलन उग्र भी किया जाएगा.

पढ़ें: जाट आरक्षण आंदोलन ने पकड़ा जोर, हाथों में लाठी-डंडे लिए बच्चों के साथ आंदोलन में शामिल हुई महिलाएं

संयोजक नेम सिंह फौजदार ने कहा कि भरतपुर और धौलपुर के जाट केंद्र की ओबीसी में आरक्षण की मांग वर्ष 1998 से कर रहे हैं. फौजदार ने कहा कि आंदोलन हमारा शौक नहीं मजबूरी है यदि सरकार ने हमारी मांग पूरी नहीं की, तो 22 जनवरी के बाद कभी भी आंदोलन को उग्र किया जा सकता है और चक्का जाम किया जा सकता है. दोनों जिलों के जाटों को केंद्र में आरक्षण देने का अधिकार केंद्र सरकार के पास है. नेम सिंह ने कहा कि आंदोलन का रुख, मुख्यमंत्री और कमेटी के सदस्यों के बीच की वार्ता पर निर्भर करेगा.आरक्षण नहीं मिलने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

भरतपुर. केंद्र में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति को शुक्रवार को सरकार की ओर से वार्ता के लिए निमंत्रण भेजा गया. मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए निमंत्रण लेकर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रघुवीर कबिया और वैर के उपखंड अधिकारी ललित मीणा आंदोलन स्थल जयचोली पर जाट नेताओं के पास पहुंचे. मुख्यमंत्री जाट आरक्षण संघर्ष समिति से वार्ता करने के लिए तैयार हैं. उधर इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने 16 सदस्यों की कमेटी गठित की है, जो मुख्यमंत्री से वार्ता करने जाएगी

समिति संयोजक नेम सिंह फौजदार ने बताया कि फिलहाल भरतपुर धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने 16 सदस्यों की कमेटी का गठन कर दिया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही मुख्यमंत्री के यहां से वार्ता के लिए तारीख और समय निर्धारित हो जाएगा वैसे ही यह दल वार्ता के लिए जयपुर रवाना हो जाएगा. फिलहाल शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहेगा और वार्ता सफल नहीं हुई तो आंदोलन उग्र भी किया जाएगा.

पढ़ें: जाट आरक्षण आंदोलन ने पकड़ा जोर, हाथों में लाठी-डंडे लिए बच्चों के साथ आंदोलन में शामिल हुई महिलाएं

संयोजक नेम सिंह फौजदार ने कहा कि भरतपुर और धौलपुर के जाट केंद्र की ओबीसी में आरक्षण की मांग वर्ष 1998 से कर रहे हैं. फौजदार ने कहा कि आंदोलन हमारा शौक नहीं मजबूरी है यदि सरकार ने हमारी मांग पूरी नहीं की, तो 22 जनवरी के बाद कभी भी आंदोलन को उग्र किया जा सकता है और चक्का जाम किया जा सकता है. दोनों जिलों के जाटों को केंद्र में आरक्षण देने का अधिकार केंद्र सरकार के पास है. नेम सिंह ने कहा कि आंदोलन का रुख, मुख्यमंत्री और कमेटी के सदस्यों के बीच की वार्ता पर निर्भर करेगा.आरक्षण नहीं मिलने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

Last Updated : Jan 22, 2024, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.