भरतपुर. केंद्र में ओबीसी आरक्षण की मांग कर रहे भरतपुर-धौलपुर-डीग जिले के जाट समाज का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को केंद्र सरकार से वार्ता के लिए दिल्ली पहुंच गया है. 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की मंगलवार को ओबीसी आयोग में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के साथ वार्ता होनी है. वहीं, ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर जयचोली गांव में 28वें दिन भी महापड़ाव जारी है.
प्रतिनिधिमंडल में ये लोग गए दिल्ली : दिल्ली रवाना हुए संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल में संयोजक नेम सिंह फौजदार, सुभाष सरपंच, दिलीप सिंह, आरपी सिंह चौधरी, जय सिंह फौजी, संतोष फौजदार, विजय पाल सिंह और मनुदेव सिनसिनी को शामिल किया गया है. ये सभी सदस्य दिल्ली ओबीसी आयोग पहुंच गए हैं.
संयोजक नेम सिंह फौजदार ने बताया कि मंगलवार को भरतपुर, धौलपुर, डीग जिले के जाटों को केंद्र में ओबीसी आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के साथ वार्ता होनी है. पहले दौर की वार्ता 9 फरवरी को सकारात्मक हुई थी. हमारे सभी कानूनी कागजात पूरे हैं. ओबीसी आयोग का सर्वे भी पूरा हो चुका है. ऐसे में वार्ता के सकारात्मक रहने की पूरी उम्मीद है.
गौरतलब है कि भरतपुर, धौलपुर और डीग जिले के जाट 17 जनवरी से केंद्र में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर जयचोली गांव में महापड़ाव कर रहे हैं. महापड़ाव स्थल पर समाज के 19 लोगों ने कई दिन तक आमरण अनशन भी किया. राज्य सरकार के साथ कई दौर की वार्ता के बाद 9 फरवरी को केंद्रीय मंत्री के साथ समाज के प्रतिनिधिमंडल की सकारात्मक वार्ता हुई. उसके बाद आज फिर से वार्ता होनी है.