जशपुर : पिछले कुछ हफ्तों से हो रही भारी बारिश की रफ्तार अब कम होने लगी है. बारिश में कमी आने से किसान सहित आम लोगों ने राहत की सांस ली है. लेकिन पहले हुई जोरदार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. इस वजह से लोगों की मुश्किलों और भी बढ़ गई है. इसी बीच एक स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही का वीडियो भी समाने आया है, जो उफनते नाले में भी बस को पार करा रहा है.
बच्चों से भरी बस लेकर उफनता नाला किया पार : जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो बगीचा विकासखंड के ग्राम बछरांव से ग्राम गायलूंगा मार्ग पर स्थित ढेंगुरजोर नाले का है. यहां एक स्कूली बस के उफनते नाले को पार करने का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो कब की है, इसकी जानकारी नही है. लेकिन वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह चालक अपनी और बच्चों की जान जोखिम में डालकर बस से उफनते नाले को पार कर रहा है.
प्रशासन नहीं किए सुरक्षा के इंतेजाम : यह भी बात सामने आ रही है कि हर दिन स्कूली बस इसी तरह से नाले को पार करती है. लगातार बारिश के बावजूद प्रशासन द्वारा नालों पर सुरक्षा इंतजाम की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. इसी का नतीजा है कि लोग मनमाने तरीके से उफनते नाले को पार कर रहे हैं. यह जानते हुए भी कि नाले के तेज बहाव आने पर बहने का खतरा है.
"सालों से ढेंगुरजोर नाले पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन हमारी मांग पर अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है." - स्थानीय ग्रामीण
बारिश के मौसम में इसी तरह से उफनते नाले में बस और अन्य वाहन पार करने की कोशिश में कई हादसे हो चुके हैं. इसके बावजूद प्रशासन इन घटनाओं से सबक नहीं ले रहा है. वहीं अब जशपुर से आया यह वीडियो काफी डराने वाला है. ड्राइवर बच्चों की जान खतरे में डालकर बस से नाला पार कर रहा है. अब देखना होगा कि इस संबंध में प्रशासन अब क्या एक्शन लेता है.