ETV Bharat / state

जशपुर का शराबी हॉस्टल वॉर्डन रायगढ़ से गिरफ्तार, शराब पीकर छात्रों से करता था मारपीट - Jashpur Hostel Warden Arrests - JASHPUR HOSTEL WARDEN ARRESTS

Jashpur hostel warden arrests, Jashpur News जशपुर के सरकारी हॉस्टल में शराब पीकर छात्रों से मारपीट करने वाले आरोपी वॉर्डन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वॉर्डन रायगढ़ में छुपा हुआ था. जशपुर पुलिस की विशेष टीम और सायबर सेल ने आरोपी को ढूंढ निकाला.

JASHPUR HOSTEL WARDEN ARRESTS
जशपुर हॉस्टल वॉर्डन अरेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 10, 2024, 10:38 AM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शासकीय छात्रवास में छात्रों से मारपीट करने वाले फरार छात्रावास अधीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जशपुर पुलिस ने आरोपी को रायगढ़ से पकड़ा है. मारपीट की शिकायत के बाद आरोपी अधीक्षक फरार हो गया था.

जशपुर सरकारी हॉस्टल में बच्चों के साथ मारपीट: घटना फरसाबहार थाना क्षेत्र की है.आदिम जाति कल्याण विभाग मण्डल संयोजक लालदेव राम भगत 8 जुलाई रो फरसाबहार थाने पहुंचा. उसने प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास डुमरिया के छात्रावास अधीक्षक नरसिंह मलार्ज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. रिपोर्ट में बताया कि 6 जुलाई को रात लगभग 11 बजे छात्रावास अधीक्षक नरसिंह मलार्ज ने शराब पीकर छात्रों से मारपीट की और हॉस्टल से बाहर निकाल दिया.

जशपुर का शराबी वॉर्डन रायगढ़ से गिरफ्तार: छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ शिकायत पर तहसीलदार के निर्देश पर जांच की गई. जांच में बच्चों के साथ मारपीट की घटना सच साबित हुई. जिसके बाद छात्रावास अधीक्षक नरसिंह मलार्ज के खिलाफ धारा 296, 115 बीएनएस और किशोर न्याय अधिनियम् 2015 की धारा 75 के तहत केस दर्ज किया गया. थाने में शिकायत के बाद से ही आरोपी वॉर्डन फरार गया. जिसके बाद जशपुर पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई. सायबर सेल की मदद ली गई. इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी नरसिंह मलार्ज के तमनार (भोगपुर) में छुपा हुआ है. जहां पुलिस ने दबिश देकर आरोपी वॉर्डन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

जशपुर के शराबी हॉस्टल वार्डन के खिलाफ एफआईआर दर्ज, नशे में की थी मासूम बच्चों की पिटाई - FIR on Jashpur hostel Superintenden
जशपुर का शराबी हॉस्टल वार्डन निलंबित, नशे में की थी बच्चों की पिटाई, अब उतरा साहब का नशा - Jashpur hostel Drunk Superintendent
होटल में मिली गर्लफ्रेंड की लाश, रेलवे ट्रैक पर मिली बॉयफ्रेंड की बॉडी, मर्डर मिस्ट्री ने उड़ाए होश - death of boyfriend and girlfriend

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शासकीय छात्रवास में छात्रों से मारपीट करने वाले फरार छात्रावास अधीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जशपुर पुलिस ने आरोपी को रायगढ़ से पकड़ा है. मारपीट की शिकायत के बाद आरोपी अधीक्षक फरार हो गया था.

जशपुर सरकारी हॉस्टल में बच्चों के साथ मारपीट: घटना फरसाबहार थाना क्षेत्र की है.आदिम जाति कल्याण विभाग मण्डल संयोजक लालदेव राम भगत 8 जुलाई रो फरसाबहार थाने पहुंचा. उसने प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास डुमरिया के छात्रावास अधीक्षक नरसिंह मलार्ज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. रिपोर्ट में बताया कि 6 जुलाई को रात लगभग 11 बजे छात्रावास अधीक्षक नरसिंह मलार्ज ने शराब पीकर छात्रों से मारपीट की और हॉस्टल से बाहर निकाल दिया.

जशपुर का शराबी वॉर्डन रायगढ़ से गिरफ्तार: छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ शिकायत पर तहसीलदार के निर्देश पर जांच की गई. जांच में बच्चों के साथ मारपीट की घटना सच साबित हुई. जिसके बाद छात्रावास अधीक्षक नरसिंह मलार्ज के खिलाफ धारा 296, 115 बीएनएस और किशोर न्याय अधिनियम् 2015 की धारा 75 के तहत केस दर्ज किया गया. थाने में शिकायत के बाद से ही आरोपी वॉर्डन फरार गया. जिसके बाद जशपुर पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई. सायबर सेल की मदद ली गई. इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी नरसिंह मलार्ज के तमनार (भोगपुर) में छुपा हुआ है. जहां पुलिस ने दबिश देकर आरोपी वॉर्डन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

जशपुर के शराबी हॉस्टल वार्डन के खिलाफ एफआईआर दर्ज, नशे में की थी मासूम बच्चों की पिटाई - FIR on Jashpur hostel Superintenden
जशपुर का शराबी हॉस्टल वार्डन निलंबित, नशे में की थी बच्चों की पिटाई, अब उतरा साहब का नशा - Jashpur hostel Drunk Superintendent
होटल में मिली गर्लफ्रेंड की लाश, रेलवे ट्रैक पर मिली बॉयफ्रेंड की बॉडी, मर्डर मिस्ट्री ने उड़ाए होश - death of boyfriend and girlfriend
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.