ETV Bharat / state

जशपुर में प्रेमी प्रेमिका बने किलर, मोबाइल ने कराया मर्डर - JASHPUR COUPLE KILLED THEIR FRIEND

जशपुर में दोस्त ने दोस्त की हत्या गैंती और चाकू मारकर कर दी. हत्या की वारदात में नाबालिग प्रेमिका ने भी उसका साथ दिया.

Jashpur couple killed their friend
राज खुलने से आरोपी था नाराज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 3, 2024, 1:21 PM IST

Updated : Nov 3, 2024, 2:21 PM IST

जशपुर: कोतवाली पुलिसन ने छात्र और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों लोगों पर आरोप है कि दोनों ने मिलकर अपने दोस्त की हत्या की. हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए हथौड़े और चाकू का इस्तेमाल किया. पुलिस के मुताबिक छात्र की मां मध्य प्रदेश में टीचर है. छात्र जशपुर में रहकर ही पढ़ाई करता है. छात्र की दोस्ती एक लड़की से है जिसका उसके घर भी आना जाना है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को जैसे ही पता चला कि उसका दोस्त उसकी गर्लफ्रेंड और उसके शराब पीने की सूचना चोरी छिपे उसकी मां को देता है.

प्रेमिका के साथ मिलकर प्रेमी ने उतार मौत के घाट: अपना राज खुल जाने के चलते आरोपी बबूला हो गया. शराब के नशे में जब मृतक आरोपी के घर में सो रहा था तो उसने उसकी हत्या की कोशिश की. आरोपी को शक था कि उसकी मौत हो चुकी है. डर के मारे वो लड़की के घर पहुंचा और उसे पूरी बात बताई. पुलिस का कहना है कि लड़की ने आरोपी से कहा कि शव को जाकर ठिकाने लगा देना चाहिए नहीं तो वो फंस जाएगा. इसके बाद दोनों लोग वापस घटनास्थल पर पहुंचे. वारदात वाली जगह दोनों पहुंचे तो देखा की दोस्त की सांसे चल रही है. इसके बाद दोनों ने मिलकर उसे जान से मार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद शव को बोरे में भरकर दोनों ने घर के पास फेंक दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.

राज खुलने से आरोपी था नाराज (ETV Bharat)

मृतक और आरोपी दोनों दोस्त थे हमेशा साथ रहते थे. चोरी छुपे मृतक आरोपी की मां को फोन के जरिए अपने दोस्त की हरकतों के बारे में बताता रहता था. आरोपी की मां को जब इस बात का पता चला तो उसने आरोपी को पैसे देने कम कर दिए. वारदात वाले दिन जब मृतक शराब के नशे में सो गया तो उसने उसका फोन चेक किया. कॉल डिटेल और मैसेज में उसकी मां का नंबर मिला. इसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त की हत्या हथौड़े और गैंती से मारकर की दी. :अनिल सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जशपुर

आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा गया: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि अपचारी बालक और नाबालिग प्रेमिका दोनों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1),61 (2) 238 के अंर्तगत अपराध पंजिबद्व करते हुए संरक्षित कर किशोर न्यायालय में पेश किया.पेशी के बाद दोनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

होटल में मिली गर्लफ्रेंड की लाश, रेलवे ट्रैक पर मिली बॉयफ्रेंड की बॉडी, मर्डर मिस्ट्री ने उड़ाए होश - death of boyfriend and girlfriend
धमतरी में बेकाबू गुंडों का कहर, गौरा गौरी विसर्जन के दौरान युवक की हत्या, एक की हालत गंभीर
स्टील सिटी भिलाई में मर्डर, चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट

जशपुर: कोतवाली पुलिसन ने छात्र और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों लोगों पर आरोप है कि दोनों ने मिलकर अपने दोस्त की हत्या की. हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए हथौड़े और चाकू का इस्तेमाल किया. पुलिस के मुताबिक छात्र की मां मध्य प्रदेश में टीचर है. छात्र जशपुर में रहकर ही पढ़ाई करता है. छात्र की दोस्ती एक लड़की से है जिसका उसके घर भी आना जाना है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को जैसे ही पता चला कि उसका दोस्त उसकी गर्लफ्रेंड और उसके शराब पीने की सूचना चोरी छिपे उसकी मां को देता है.

प्रेमिका के साथ मिलकर प्रेमी ने उतार मौत के घाट: अपना राज खुल जाने के चलते आरोपी बबूला हो गया. शराब के नशे में जब मृतक आरोपी के घर में सो रहा था तो उसने उसकी हत्या की कोशिश की. आरोपी को शक था कि उसकी मौत हो चुकी है. डर के मारे वो लड़की के घर पहुंचा और उसे पूरी बात बताई. पुलिस का कहना है कि लड़की ने आरोपी से कहा कि शव को जाकर ठिकाने लगा देना चाहिए नहीं तो वो फंस जाएगा. इसके बाद दोनों लोग वापस घटनास्थल पर पहुंचे. वारदात वाली जगह दोनों पहुंचे तो देखा की दोस्त की सांसे चल रही है. इसके बाद दोनों ने मिलकर उसे जान से मार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद शव को बोरे में भरकर दोनों ने घर के पास फेंक दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.

राज खुलने से आरोपी था नाराज (ETV Bharat)

मृतक और आरोपी दोनों दोस्त थे हमेशा साथ रहते थे. चोरी छुपे मृतक आरोपी की मां को फोन के जरिए अपने दोस्त की हरकतों के बारे में बताता रहता था. आरोपी की मां को जब इस बात का पता चला तो उसने आरोपी को पैसे देने कम कर दिए. वारदात वाले दिन जब मृतक शराब के नशे में सो गया तो उसने उसका फोन चेक किया. कॉल डिटेल और मैसेज में उसकी मां का नंबर मिला. इसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त की हत्या हथौड़े और गैंती से मारकर की दी. :अनिल सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जशपुर

आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा गया: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि अपचारी बालक और नाबालिग प्रेमिका दोनों को भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1),61 (2) 238 के अंर्तगत अपराध पंजिबद्व करते हुए संरक्षित कर किशोर न्यायालय में पेश किया.पेशी के बाद दोनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

होटल में मिली गर्लफ्रेंड की लाश, रेलवे ट्रैक पर मिली बॉयफ्रेंड की बॉडी, मर्डर मिस्ट्री ने उड़ाए होश - death of boyfriend and girlfriend
धमतरी में बेकाबू गुंडों का कहर, गौरा गौरी विसर्जन के दौरान युवक की हत्या, एक की हालत गंभीर
स्टील सिटी भिलाई में मर्डर, चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट
Last Updated : Nov 3, 2024, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.