ETV Bharat / state

अचानक चित्तौड़गढ़ दुर्ग पहुंचीं जशोदा बेन, खुफिया एजेंसियों में मची खलबली

Jashodaben Chittorgarh visit, यशोदा बेन शनिवार को चित्तौड़गढ़ दुर्ग पहुंचीं, जहां उन्होंने दुर्ग घूमने के साथ ही मीरा मंदिर के दर्शन किए. इसके बाद वो वापस लौट गईं.

Jashodaben Chittorgarh visit
Jashodaben Chittorgarh visit
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2024, 5:57 PM IST

चित्तौड़गढ़ दुर्ग पहुंचीं जशोदा बेन

चित्तौड़गढ़. यशोदा बेन शनिवार को चित्तौड़गढ़ दुर्ग पहुंचीं. इसकी सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई. साथ ही खुफिया एजेंसियां एकदम से हरकत में आ गई. साथ ही बताया गया कि वो अपने किसी करीबी रिश्तेदार के साथ व्यू प्वाइंट पर पहुंची थी. हालांकि, उनके यहां पहुंचने की किसी को कोई खबर नहीं थी और न ही आमजन को उनके बारे में कुछ पता था. वहीं, इस दौरान व्यू प्वाइंट पर गुजरात के कुछ पर्यटक भी नजर आए. इधर, यशोदा बेन को देख वहां पहले से मौजूद पर्यटकों ने दुआ सलाम शुरू कर दिया.

सूत्रों की मानें तो खुफिया एजेंसी के जरिए ही स्थानीय गाइड को हायर किया गया था. उसे भी सुरक्षा को लेकर ताकिद कर दिया गया था. इसके बाद गाइड ने यशोदा बेन को दुर्ग घूमाया. सबसे पहले यशोदा बेन को विजय स्तंभ ले जाया गया, जहां नीचे से ही उन्होंने विजय स्तंभ को देखने के बाद जौहर स्थल का दर्शन किया.

इसे भी पढ़ें - धनबाद के लोगों ने जीता जशोदाबेन का दिल, कहा- कभी झारखंड से डर लगता था

इसके बाद वे पैदल ही मीरा मंदिर गईं, जहां काफी देर तक ठहरी और ध्यान के बाद मंदिर से बाहर निकली. यहां से उन्हें पद्मिनी पैलेस ले जाया गया. हालांकि, उन्हें किसी अन्य स्थान पर जाना था. ऐसे में बाहर से ही पद्मिनी पैलेस को देखने के बाद कीर्ति स्तंभ चली गई और विभिन्न स्मारकों को देखने के बाद वहां से प्रस्थान किया. वहीं, उनकी यात्रा को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया.

चित्तौड़गढ़ दुर्ग पहुंचीं जशोदा बेन

चित्तौड़गढ़. यशोदा बेन शनिवार को चित्तौड़गढ़ दुर्ग पहुंचीं. इसकी सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई. साथ ही खुफिया एजेंसियां एकदम से हरकत में आ गई. साथ ही बताया गया कि वो अपने किसी करीबी रिश्तेदार के साथ व्यू प्वाइंट पर पहुंची थी. हालांकि, उनके यहां पहुंचने की किसी को कोई खबर नहीं थी और न ही आमजन को उनके बारे में कुछ पता था. वहीं, इस दौरान व्यू प्वाइंट पर गुजरात के कुछ पर्यटक भी नजर आए. इधर, यशोदा बेन को देख वहां पहले से मौजूद पर्यटकों ने दुआ सलाम शुरू कर दिया.

सूत्रों की मानें तो खुफिया एजेंसी के जरिए ही स्थानीय गाइड को हायर किया गया था. उसे भी सुरक्षा को लेकर ताकिद कर दिया गया था. इसके बाद गाइड ने यशोदा बेन को दुर्ग घूमाया. सबसे पहले यशोदा बेन को विजय स्तंभ ले जाया गया, जहां नीचे से ही उन्होंने विजय स्तंभ को देखने के बाद जौहर स्थल का दर्शन किया.

इसे भी पढ़ें - धनबाद के लोगों ने जीता जशोदाबेन का दिल, कहा- कभी झारखंड से डर लगता था

इसके बाद वे पैदल ही मीरा मंदिर गईं, जहां काफी देर तक ठहरी और ध्यान के बाद मंदिर से बाहर निकली. यहां से उन्हें पद्मिनी पैलेस ले जाया गया. हालांकि, उन्हें किसी अन्य स्थान पर जाना था. ऐसे में बाहर से ही पद्मिनी पैलेस को देखने के बाद कीर्ति स्तंभ चली गई और विभिन्न स्मारकों को देखने के बाद वहां से प्रस्थान किया. वहीं, उनकी यात्रा को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से कोई बयान नहीं दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.