ETV Bharat / state

धौलपुर में बुजुर्ग पर जरख ने किया जानलेवा हमला, जयपुर हायर सेंटर में इलाज जारी - wild animal attack

धौलपुर के फूलपुरा गांव में जंगल में गए बुजुर्ग पर जंगली जानवर जरख ने हमला कर दिया, जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया. उसे जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

WILD ANIMAL ATTACK
फूलपुरा गांव में जरख का हमला (Photo : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 30, 2024, 11:59 AM IST

धौलपुर. सैपऊ थाना इलाके के फूलपुरा गांव में रविवार तड़के जंगल में शौच को गए बुजुर्ग पुजारी पर घात लगाकर जंगली जानवर जरख ने जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर अवस्था में घायल पुजारी को स्थानीय ग्रामीणों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, 70 वर्षीय मनसा पुत्र गंगाराम निवासी फूलपुरा गांव में पार्वती नदी के पास काली माता मंदिर की पूजा अर्चना करता है. विगत लंबे समय से मंदिर पर पुजारी का काम कर रहा था. ग्रामीणों के मुताबिक रविवार सुबह पुजारी जंगल में पार्वती नदी के किनारे गया था. झाड़ियों में घात लगाए बैठे जरख ने पुजारी पर जानलेवा हमला कर दिया. जरख द्वारा किए गए हमले से पुजारी की चीख पुकार निकल गई. जरख ने पुजारी की पसलियों और मुंह को बुरी तरह नोच लिया. पुजारी की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लाठी-डंडे दिखा कर जरख को जंगल में खदेड़ दिया.

इसे भी पढ़ें : खाली प्लॉट में मिली लावारिस लाश, सिर को नोचकर खा गए जानवर, हत्या या हादसे में उलझी पुलिस - Body found in Dholpur

घायल पुजारी को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन नाजुक होने पर इमरजेंसी प्रभारी डॉक्टर हरिराम डागुर ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. चिकित्सक ने बताया कि पुजारी के मुंह और पसलियों में बेहद गंभीर जख्म है.

इसे भी पढ़ें : प्रचंड गर्मी से जानवरों का भी हाल खराब, गर्मी में गश खाकर जमीन पर गिरी 'हथिनी लक्ष्मी' - elephant fainted due to heat

धौलपुर. सैपऊ थाना इलाके के फूलपुरा गांव में रविवार तड़के जंगल में शौच को गए बुजुर्ग पुजारी पर घात लगाकर जंगली जानवर जरख ने जानलेवा हमला कर दिया. गंभीर अवस्था में घायल पुजारी को स्थानीय ग्रामीणों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, 70 वर्षीय मनसा पुत्र गंगाराम निवासी फूलपुरा गांव में पार्वती नदी के पास काली माता मंदिर की पूजा अर्चना करता है. विगत लंबे समय से मंदिर पर पुजारी का काम कर रहा था. ग्रामीणों के मुताबिक रविवार सुबह पुजारी जंगल में पार्वती नदी के किनारे गया था. झाड़ियों में घात लगाए बैठे जरख ने पुजारी पर जानलेवा हमला कर दिया. जरख द्वारा किए गए हमले से पुजारी की चीख पुकार निकल गई. जरख ने पुजारी की पसलियों और मुंह को बुरी तरह नोच लिया. पुजारी की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. लाठी-डंडे दिखा कर जरख को जंगल में खदेड़ दिया.

इसे भी पढ़ें : खाली प्लॉट में मिली लावारिस लाश, सिर को नोचकर खा गए जानवर, हत्या या हादसे में उलझी पुलिस - Body found in Dholpur

घायल पुजारी को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन नाजुक होने पर इमरजेंसी प्रभारी डॉक्टर हरिराम डागुर ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. चिकित्सक ने बताया कि पुजारी के मुंह और पसलियों में बेहद गंभीर जख्म है.

इसे भी पढ़ें : प्रचंड गर्मी से जानवरों का भी हाल खराब, गर्मी में गश खाकर जमीन पर गिरी 'हथिनी लक्ष्मी' - elephant fainted due to heat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.