जांजगीर चांपा : शहर में पुलिस कांस्टेबल के नशे में बाइक चलाने और कई गाड़ियों को टक्कर मारने की घटना सामने आई है. लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर एसपी को भेजा. जिसके बाद आरक्षक की जांच की गई. नशे में होने की पुष्टी होने पर एसपी ने आरक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया है.
सिपाही ने नशे में चलाई बाइक, कईयों को ठोका : ट्रैफिक विभाग में पदस्थ एक सिपाही चाम्पा की ओर से बुलेट मे जांजगीर की ओर आ रहा था. रास्ते में उसने बाइक सवार और कार को ठोकर मार दिया. आरक्षक के बुलेट को खोखसा रेलवे ओवर ब्रिज में रोका गया. इस दौरान नशे में धुत आरक्षक लोगी से हुज्जतबाजी करने लगा. उसका आसपास के लोगों ने वीडियो बनाया और पुलिस अधीक्षक को भेज दिया.
"चाम्पा की ओर से बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर बाइक चला रहा था. रास्ते ने आते जाते बाइक वालों वह ठोकर भी मार रहा था. बुलेट सवार ने खोखसा रेलवे ओवर ब्रिज मे भी एक कार को ठोकर मार दी, जिससे गुस्साए लोगों ने उसे रोक कर घेर लिया. भीड़ ने पाया कि ट्रैफिक जवान राज कुमार कंवर नशे में धुत था. जिसकी शिकायत पुलिलस में की गई. जिसके बाद आरक्षक के खिलाफ निलंबन का कार्रवाई की गई." - राजेंद्र जायसवाल, एएसपी, जांजगीर
एसपी ने आरक्षक को किया निलंबित : मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों और कोतवाली थाना में की गई थी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरक्षण का डॉक्टरी परीक्षण कराया. डॉक्टर ने आरक्षक के शरीर में एल्कोहल होने की पुष्टि की. रिपोर्ट में नशे में होने की पुष्टि होने पर आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है.