ETV Bharat / state

जनकपुर में पहली बार नगर पंचायत चुनाव, भाजपा कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला - CG NIKAY CHUNAV 2025

जनकपुर में पहली बार होने वाला नगर पंचायत चुनाव ऐतिहासिक होगा.

CG NIKAY CHUNAV 2025
जनकपुर नगर पंचायत चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 29, 2025, 12:09 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जनकपुर में पहली बार नगर पंचायत चुनाव 2025 के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है. दोनों पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और नामांकन दाखिल भी दाखिल कर दिए गए हैं.

भाजपा की तरफ से कौशल कुमार पटेल मैदान में: भाजपा ने जनकपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कौशल कुमार पटेल को उम्मीदवार बनाया है. उनका नामांकन भरतपुर सोनहत क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह की मौजूदगी में दाखिल किया गया. रेणुका सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा ने हमेशा विकास और जनसेवा को प्राथमिकता दी है. उनका उद्देश्य नगर पंचायत में बिजली, पानी, सड़क, नाली और आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं सभी तक पहुंचाना है.

जनकपुर नगर पंचायत चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांग्रेस का भरोसा गरीब मौर्य पर : कांग्रेस ने गरीब मौर्य को अपना उम्मीदवार बनाया है. उनका नामांकन भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो की मौजूदगी में दाखिल किया गया. नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए गरीब मौर्य ने कहा, "मुझे सेवा और साधना का अवसर मिला है. मैं हर वार्ड में योजनाओं को लागू करूंगा और जरूरतमंदों की सहायता करूंगा. लड़कियों और लड़कों को शिक्षा के लिए 5100 रुपये का अनुदान देने की योजना है. अगर किसी को आर्थिक संकट होता है, तो उन्हें सहायता प्रदान की जाएगी."

नगर पंचायत में 15 वार्ड, हर वार्ड में विकास का वादा: जनकपुर नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही हैं.कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने बताया कि जनकपुर नगर पंचायत कांग्रेस के पूर्व विधायक गुलाब कमरो की पहल पर बनी थी. कांग्रेस ने गरीब और पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार को टिकट देकर उनकी सेवा का मौका दिया है.

नामांकन दाखिल, सभी प्रत्याशी तैयार: नामांकन के अंतिम दिन दोनों पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल कर दिया. कांग्रेस की तरफ से 15 पार्षद पदों के लिए भी नामांकन हो चुका है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं.

रामानुजगंज नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव के लिए कांग्रेस भाजपा प्रत्याशी का नामांकन, चुनावी सरगर्मी बढ़ी
सक्ती नगर पालिका में त्रिकोणीय मुकाबला, नामांकन में दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन
लेडिस टेलर को जांजगीर नैला नगर पालिका अध्यक्ष का टिकट

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जनकपुर में पहली बार नगर पंचायत चुनाव 2025 के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है. दोनों पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और नामांकन दाखिल भी दाखिल कर दिए गए हैं.

भाजपा की तरफ से कौशल कुमार पटेल मैदान में: भाजपा ने जनकपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कौशल कुमार पटेल को उम्मीदवार बनाया है. उनका नामांकन भरतपुर सोनहत क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह की मौजूदगी में दाखिल किया गया. रेणुका सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा ने हमेशा विकास और जनसेवा को प्राथमिकता दी है. उनका उद्देश्य नगर पंचायत में बिजली, पानी, सड़क, नाली और आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं सभी तक पहुंचाना है.

जनकपुर नगर पंचायत चुनाव (ETV Bharat Chhattisgarh)

कांग्रेस का भरोसा गरीब मौर्य पर : कांग्रेस ने गरीब मौर्य को अपना उम्मीदवार बनाया है. उनका नामांकन भरतपुर सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो की मौजूदगी में दाखिल किया गया. नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए गरीब मौर्य ने कहा, "मुझे सेवा और साधना का अवसर मिला है. मैं हर वार्ड में योजनाओं को लागू करूंगा और जरूरतमंदों की सहायता करूंगा. लड़कियों और लड़कों को शिक्षा के लिए 5100 रुपये का अनुदान देने की योजना है. अगर किसी को आर्थिक संकट होता है, तो उन्हें सहायता प्रदान की जाएगी."

नगर पंचायत में 15 वार्ड, हर वार्ड में विकास का वादा: जनकपुर नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही हैं.कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने बताया कि जनकपुर नगर पंचायत कांग्रेस के पूर्व विधायक गुलाब कमरो की पहल पर बनी थी. कांग्रेस ने गरीब और पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार को टिकट देकर उनकी सेवा का मौका दिया है.

नामांकन दाखिल, सभी प्रत्याशी तैयार: नामांकन के अंतिम दिन दोनों पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल कर दिया. कांग्रेस की तरफ से 15 पार्षद पदों के लिए भी नामांकन हो चुका है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं.

रामानुजगंज नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव के लिए कांग्रेस भाजपा प्रत्याशी का नामांकन, चुनावी सरगर्मी बढ़ी
सक्ती नगर पालिका में त्रिकोणीय मुकाबला, नामांकन में दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन
लेडिस टेलर को जांजगीर नैला नगर पालिका अध्यक्ष का टिकट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.