ETV Bharat / state

'लालू नीतीश मोदी, जिसे चाहे वोट दो, लेकिन रोजगार तो मैं..', प्रशांत किशोर की जनता को गारंटी - सहरसा में जन सुराज पदयात्रा

Jan Suraj Padyatra: सहरसा में जन सुराज पदयात्रा को लेकर पहुंचे प्रशांत किशोर ने किसानों को अपने हक-अधिकार के लिए आवाज उठाने को कहा है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई, रोजगार ना सही, लेकिन खेती-किसानी तो सभी करते हैं, उसके लिए तो उन्हें सही नेता को वोट करना चाहिए.

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 29, 2024, 1:52 PM IST

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर

सहरसा: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी पदयात्रा के क्रम में चौथे दिन सहरसा पहुंचे. यहां बनमा इटहरी प्रखंड में उन्होंने किसानों को उनके हक-अधिकार के लिए आवाज बुलंद करने को कहा. पीके ने कहा कि पंजाब के किसान धान की कीमत बढ़ाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन बिहार के किसानों को कोई मतलब नहीं है. वो चावल, दाल खाकर सोए हुए हैं.

पीके ने लोगों को किया जागरुक: प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता ने अपने बच्चों के लिए कभी वोट ही नहीं दिया, जो उनकी बर्बादी का पहला कारण है. उन्होंने कहा कि कुछ आदमी हैं, जो कहेंगे कि पढ़ाई के लिए कोई वोट मांगने आया ही नहीं? वहीं इस बात की क्या गारंटी है कि पढ़ाई करने से लोगों को रोजगार मिलेगा ? इतनी बात तो हर किसी को पता है कि अगर यहां फैक्ट्री लग जाए तो लोगों को यही पर रोजगार मिलेगा. लेकिन, किसी ने आजतक फैक्ट्री रोजगार के लिए वोट ही नहीं दिया.

'खाना खाकर घर में सोए हैं किसान': आपने पढ़ाई के लिए वोट नहीं दिया, फैक्ट्री लगाने, रोजगार देने के लिए वोट नहीं दिया. ये सब बात भी छोड़ दीजिए, लेकिन खेती-किसानी तो सभी लोग करते हैं. अभी दो महीने पहले ही धान कटा है, धान की कीमत है 2150 रुपए प्रति क्विंटल है. लेकिन, यहां के लोगों ने उसे 1600, 1700, 1800 रुपए में बेचा है और आराम से अपने घर में सोए हैं.

खेती-किसानी के नाम पर भी वोट नहीं: पीके ने कहा कि हर किसान को मालूम है कि अगर वे 2150 रुपए में बेचते तो उन्हें अच्छी आमदनी होती. इसके बावजूद किसी को इसकी फिक्र ही नहीं है. यहां के लोगों ने धान, गेहूं, मकई के दाम पर भी वोट नहीं दिया. पंजाब में किसानों 2150 रुपए में धान बेचने के बाद भी दिल्ली में सरकार को कीमत बढ़ाने के लिए घेर रहे हैं.

"पंजाब में जो किसान हैं, उन्होंने 2150 रुपए में धान बेचा है और मोदी जी को दिल्ली में घेरा है कि हमको और पैसा चाहिए. लेकिन बिहार के किसानों ने 1600 रुपए में धान बेचा है और दाल, भात, चोखा खाकर सोए हुए हैं. उनको कोई चिंता ही नहीं है. आप पढ़ाई के लिए वोट ही नहीं दीजिएगा, अपने रोजगार और आमदनी के लिए वोट ही नहीं दीजिएगा तो आपकी दशा सुधरेगी कैसे?"- प्रशांत किशोर, जन सुराज अभियान के सूत्रधार

मैं रोजगार देने की गांरटी देता हूं- प्रशांत किशोर: प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई कहेगा कि इस बात की क्या गारंटी है कि रोजगार के लिए वोट देने पर रोजगार मिलेगा? तो मैं आप लोगों को लिख कर दे रहा हूं, मेरी गारंटी है. वोट लालू, नीतीश, मोदी, जिसे चाहे दे दीजिए, लेकिन हमसे गारंटी लीजिए कि रोजगार मिलेगा.

पीके ने 9 किलोमीटर तक की पदयात्रा: प्रशांत किशोर ने बुधवार को बनमा इटहरी ब्लॉक में कुल 9 किलोमीटर तक पदयात्रा की. इस दौरान वे कुसमी गांव के मैदान से पदयात्रा शुरू कर पानी टंकी कुसमी होते हुए महारस, कासिमपुर, पालाम के बाद पहाड़पुर गांव के महंत नारायण दास हाई स्कूल तक गए. पदयात्रा में उन्हें बड़ी संख्यां में लोगों का समर्थन मिला. मौके पर उन्होंने लोगों को विभिन्न तरह से अपने अधिकारों के प्रति जागरुक करने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें :-

बिहार में नए विकल्प की जरूरत, प्रशांत किशोर बोले-'14-15 लाख लोग मिलकर दल बनाएंगे'

प्रशांत किशोर की बड़ी भविष्यवाणी- 'मांझी-कुशवाहा को जहां 1-2 लोकसभा सीट मिलेगी उसी साइड चले जाएंगे'

'हमारा बस चले तो 48 घंटे में शराबबंदी हटा दें' : प्रशांत किशोर

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर

सहरसा: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी पदयात्रा के क्रम में चौथे दिन सहरसा पहुंचे. यहां बनमा इटहरी प्रखंड में उन्होंने किसानों को उनके हक-अधिकार के लिए आवाज बुलंद करने को कहा. पीके ने कहा कि पंजाब के किसान धान की कीमत बढ़ाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन बिहार के किसानों को कोई मतलब नहीं है. वो चावल, दाल खाकर सोए हुए हैं.

पीके ने लोगों को किया जागरुक: प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता ने अपने बच्चों के लिए कभी वोट ही नहीं दिया, जो उनकी बर्बादी का पहला कारण है. उन्होंने कहा कि कुछ आदमी हैं, जो कहेंगे कि पढ़ाई के लिए कोई वोट मांगने आया ही नहीं? वहीं इस बात की क्या गारंटी है कि पढ़ाई करने से लोगों को रोजगार मिलेगा ? इतनी बात तो हर किसी को पता है कि अगर यहां फैक्ट्री लग जाए तो लोगों को यही पर रोजगार मिलेगा. लेकिन, किसी ने आजतक फैक्ट्री रोजगार के लिए वोट ही नहीं दिया.

'खाना खाकर घर में सोए हैं किसान': आपने पढ़ाई के लिए वोट नहीं दिया, फैक्ट्री लगाने, रोजगार देने के लिए वोट नहीं दिया. ये सब बात भी छोड़ दीजिए, लेकिन खेती-किसानी तो सभी लोग करते हैं. अभी दो महीने पहले ही धान कटा है, धान की कीमत है 2150 रुपए प्रति क्विंटल है. लेकिन, यहां के लोगों ने उसे 1600, 1700, 1800 रुपए में बेचा है और आराम से अपने घर में सोए हैं.

खेती-किसानी के नाम पर भी वोट नहीं: पीके ने कहा कि हर किसान को मालूम है कि अगर वे 2150 रुपए में बेचते तो उन्हें अच्छी आमदनी होती. इसके बावजूद किसी को इसकी फिक्र ही नहीं है. यहां के लोगों ने धान, गेहूं, मकई के दाम पर भी वोट नहीं दिया. पंजाब में किसानों 2150 रुपए में धान बेचने के बाद भी दिल्ली में सरकार को कीमत बढ़ाने के लिए घेर रहे हैं.

"पंजाब में जो किसान हैं, उन्होंने 2150 रुपए में धान बेचा है और मोदी जी को दिल्ली में घेरा है कि हमको और पैसा चाहिए. लेकिन बिहार के किसानों ने 1600 रुपए में धान बेचा है और दाल, भात, चोखा खाकर सोए हुए हैं. उनको कोई चिंता ही नहीं है. आप पढ़ाई के लिए वोट ही नहीं दीजिएगा, अपने रोजगार और आमदनी के लिए वोट ही नहीं दीजिएगा तो आपकी दशा सुधरेगी कैसे?"- प्रशांत किशोर, जन सुराज अभियान के सूत्रधार

मैं रोजगार देने की गांरटी देता हूं- प्रशांत किशोर: प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई कहेगा कि इस बात की क्या गारंटी है कि रोजगार के लिए वोट देने पर रोजगार मिलेगा? तो मैं आप लोगों को लिख कर दे रहा हूं, मेरी गारंटी है. वोट लालू, नीतीश, मोदी, जिसे चाहे दे दीजिए, लेकिन हमसे गारंटी लीजिए कि रोजगार मिलेगा.

पीके ने 9 किलोमीटर तक की पदयात्रा: प्रशांत किशोर ने बुधवार को बनमा इटहरी ब्लॉक में कुल 9 किलोमीटर तक पदयात्रा की. इस दौरान वे कुसमी गांव के मैदान से पदयात्रा शुरू कर पानी टंकी कुसमी होते हुए महारस, कासिमपुर, पालाम के बाद पहाड़पुर गांव के महंत नारायण दास हाई स्कूल तक गए. पदयात्रा में उन्हें बड़ी संख्यां में लोगों का समर्थन मिला. मौके पर उन्होंने लोगों को विभिन्न तरह से अपने अधिकारों के प्रति जागरुक करने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें :-

बिहार में नए विकल्प की जरूरत, प्रशांत किशोर बोले-'14-15 लाख लोग मिलकर दल बनाएंगे'

प्रशांत किशोर की बड़ी भविष्यवाणी- 'मांझी-कुशवाहा को जहां 1-2 लोकसभा सीट मिलेगी उसी साइड चले जाएंगे'

'हमारा बस चले तो 48 घंटे में शराबबंदी हटा दें' : प्रशांत किशोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.