ETV Bharat / state

'इधर सरकार बनी, उधर शराबबंदी खत्म', प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान - Prashant Kishor - PRASHANT KISHOR

Liquor Ban in Bihar : जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने खुला ऐलान कर दिया है. उनका कहना है कि अगर प्रदेश में उनकी सरकार बनी तो एक घंटे के अंदर शराबबंदी को खत्म कर दिया जाएगा. आगे पढ़ें पूरी खबर.

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2024, 4:23 PM IST

प्रशांत किशोर का ऐलान. (Etv Bharat)

पटना : बिहार में 2016 पूर्ण शराबबंदी है. हालांकि इसको लेकर लगातार सवाल भी उठते रहे हैं. राजनेता अपनी तरह से राजनीतिक रोटियां भी सेंकते नजर आते हैं. इसी बीत राजनीतिक रणनीतिकार व जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया है.

'इधर सरकार बनी, उधर शराबबंदी खत्म' : पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रदेश में इधर हमारी सरकार बनी, उधर शराबबंदी को खत्म कर दिया जाएगा. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हमारी तैयारी चल रही है और अच्छी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं.

''जिस दिन जन सुराज की सरकार बनेगी, 1 घंटे के अंदर प्रदेश से शराबबंदी खत्म कर दी जाएगी. जीतन मांझी जी और दूसरे दल के नेता क्या कह रहे हैं इससे हमको कोई मतलब नहीं है.''- प्रशांत किशोर, संयोजन, जन सुराज

'गांव-गांव घूम कर रखा जा रहा विचार' : पीके ने आगे कहा कि जो साथी जन सुराज के विचार को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं, उस विचार मंच के साथ बैठक किए हैं. जन स्वराज अपने मुद्दे को लेकर प्रदेश में आगे बढ़ रहा है. पिछले दो वर्ष से प्रदेश के गांव-गांव घूम कर अपने विचार को पहुंचाने का काम कर रहा है.

पहले भी शराबबंदी पर उठा चुके हैं प्रश्नचिह्न : बता दें कि पिछले 8 अगस्त को भी प्रशांत किशोर ने कहा था कि बिहार में सलाना 20 हजार करोड़ रुपए की हानि हो रही है. राज्य में खुलेआम अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है. इसका पैसा भ्रष्ट अधिकारी और माफियाओं की जेब में जाता है. उनकी सरकार बनते ही एक घंटे में शराबबंदी को खत्म कर दिया जाएगा.

जीनत राम मांझी का आरोप : प्रशांत किशोर के अलावा केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी गाहे-बगाहे शराबबंदी को कठघड़े में खड़े करते हैं. उनका कहना है कि बड़े लोग आराम से बिहार में शराब पीते हैं. जबकि गरीबों को इसकी आड़ में परेशान किया जाता है.

ये भी पढ़ें :-

'एक घंटे के अंदर खत्म होगी शराबबंदी' प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, बोले-महात्मा गांधी ने भी.. - Prashant Kishore

बीजेपी सांसद ने अपनी ही सरकार की पोल खोल दी, बोले- 'हर रोज आती हैं 2 हजार शराब की बोतलें' - Sanjay Jaiswal

बिहार में शराबबंदी खत्म होगी? PK और मांझी के बयान को समझिए, सवाल- क्या दारू वोट बैंक का बना जरिया? - liquor prohibition in Bihar

'हम सभी रात में शराब पीते हैं तो नहीं पकड़ा जाता' बिहार में शराबबंदी पर ये क्या बोल गए जीतन राम मांझी - Jitan Ram Manjhi

प्रशांत किशोर का ऐलान. (Etv Bharat)

पटना : बिहार में 2016 पूर्ण शराबबंदी है. हालांकि इसको लेकर लगातार सवाल भी उठते रहे हैं. राजनेता अपनी तरह से राजनीतिक रोटियां भी सेंकते नजर आते हैं. इसी बीत राजनीतिक रणनीतिकार व जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया है.

'इधर सरकार बनी, उधर शराबबंदी खत्म' : पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रदेश में इधर हमारी सरकार बनी, उधर शराबबंदी को खत्म कर दिया जाएगा. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हमारी तैयारी चल रही है और अच्छी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं.

''जिस दिन जन सुराज की सरकार बनेगी, 1 घंटे के अंदर प्रदेश से शराबबंदी खत्म कर दी जाएगी. जीतन मांझी जी और दूसरे दल के नेता क्या कह रहे हैं इससे हमको कोई मतलब नहीं है.''- प्रशांत किशोर, संयोजन, जन सुराज

'गांव-गांव घूम कर रखा जा रहा विचार' : पीके ने आगे कहा कि जो साथी जन सुराज के विचार को गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं, उस विचार मंच के साथ बैठक किए हैं. जन स्वराज अपने मुद्दे को लेकर प्रदेश में आगे बढ़ रहा है. पिछले दो वर्ष से प्रदेश के गांव-गांव घूम कर अपने विचार को पहुंचाने का काम कर रहा है.

पहले भी शराबबंदी पर उठा चुके हैं प्रश्नचिह्न : बता दें कि पिछले 8 अगस्त को भी प्रशांत किशोर ने कहा था कि बिहार में सलाना 20 हजार करोड़ रुपए की हानि हो रही है. राज्य में खुलेआम अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है. इसका पैसा भ्रष्ट अधिकारी और माफियाओं की जेब में जाता है. उनकी सरकार बनते ही एक घंटे में शराबबंदी को खत्म कर दिया जाएगा.

जीनत राम मांझी का आरोप : प्रशांत किशोर के अलावा केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी गाहे-बगाहे शराबबंदी को कठघड़े में खड़े करते हैं. उनका कहना है कि बड़े लोग आराम से बिहार में शराब पीते हैं. जबकि गरीबों को इसकी आड़ में परेशान किया जाता है.

ये भी पढ़ें :-

'एक घंटे के अंदर खत्म होगी शराबबंदी' प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, बोले-महात्मा गांधी ने भी.. - Prashant Kishore

बीजेपी सांसद ने अपनी ही सरकार की पोल खोल दी, बोले- 'हर रोज आती हैं 2 हजार शराब की बोतलें' - Sanjay Jaiswal

बिहार में शराबबंदी खत्म होगी? PK और मांझी के बयान को समझिए, सवाल- क्या दारू वोट बैंक का बना जरिया? - liquor prohibition in Bihar

'हम सभी रात में शराब पीते हैं तो नहीं पकड़ा जाता' बिहार में शराबबंदी पर ये क्या बोल गए जीतन राम मांझी - Jitan Ram Manjhi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.