ETV Bharat / state

'पहले बदमाश अब अफसर लूटते हैं, बिहार में आज भी जंगलराज', PK का नीतीश पर बड़ा हमला - जन सुराज संयोजक प्रशांत किशोर

Prashant Kishor: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है. पीके ने कहा कि बिहार में कोई बदलाव नहीं हुआ है, बस लूटने का तरीका बदला है. पहले जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे तो बदमाश सरेआम बंदूक की नोंक पर लूटपाट करते थे. अब नीतीश के राज में अधिकारी कलम से लूटते हैं.

खगड़िया में प्रशांत किशोर
खगड़िया में प्रशांत किशोर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 5:29 PM IST

जन सुराज संयोजक प्रशांत किशोर

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में अपनी जनसुराज पदयात्रा के दौरान मशहूर चुनाव रणनीतिकार और जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने राज्य में एनडीए सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि बिहार में आज भी जंगलराज कायम है. पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सरकार के समय अपराधी पिस्तौल के दम पर लूटत थे और अब अफसर कलम के दम पर जनता को लूट रहे हैं.

बिहार में आज भी जंगलराज: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा कि बीते 35 साल से बिहार में जंगल राज है. यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है, बस लूटने का तरीका बदला है. पहले जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे तो बदमाश सरेआम बंदूक की नोंक पर लूटपाट करते थे और कारोबारियों को धमकाकर वसूली करते थे, उन्होंने आरोप लगाया कि अब नीतीश कुमार के अधिकारी जनता को लूट रहे हैं. बंदूकों से नहीं, कलम से लूटा जा रहा है.

'दरवाजे तो बंद कर दिए लेकिन कुंडी लगाना भूल गए': इस दौरान प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी और अमित शाह पर भी बड़ा हमला बोला. प्रशांत किशोर ने कहा अमित शाह ने नीतीश कुमार के लिए दरवाजे तो बंद कर दिए, लेकिन कुंडी लगाना भूल गए. उन्होंने कहा कि नीतीश जी पलटूराम हैं. ये तो बिहार का पूरा बच्चा-बच्चा जानता है, लेकिन अभी कुछ दिन पहले जो हुआ उससे ये भी पता चला कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह भी उतने ही बड़े पलटूराम हैं.

"35 साल से बिहार में जंगल राज है. यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है. बस लूटने का तरीका बदल गया है. केंद्र की योजना हो या बिहार सरकार की सभी में स्टेब्लिश करप्शन देखने को मिल रहा है. लोग जातपात के आधार पर अभी भी मतदान कर रहे हैं."-प्रशांत किशोर,संस्थापक,जन सुराज

बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते वोट करने की अपील: प्रशांत किशोर ने दावा किया के जन सुराज पदयात्रा का सकारात्मक परिणाम बहुत जल्द आपको देखने को मिलेगा. क्योंकि जन सुराज कार्यक्रम के तहत मैं जहां भी घुम रहा हूं. लोगों से वोट नहीं मांग रहा हूं, लोगों से सिर्फ ये अपील कर रहा हूं कि अब जातपात के आधार पर अपना वोट ना दें. अब जो चुनाव हो वह सिर्फ अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ही मतदान करें.

ये भी पढ़ें

'मुर्गा भात खाकर और 500 रुपये लेकर वोट कीजिएगा तो कौन भोगेगा?', PK ने बतायी वोट की अहमियत

'बिहार में लोकतंत्र को खोखला कर रहा है परिवारवाद', प्रशांत किशोर का RJD और BJP पर निशाना

'हर आदमी नीतीश से नाराज, विधानसभा चुनाव में 20 से ज्यादा सीटें आई तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा'- प्रशांत किशोर

'BJP और RJD उतने ही बड़े पलटुमार हैं, जितने बड़े नीतीश कुमार हैं'- PK

जन सुराज संयोजक प्रशांत किशोर

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में अपनी जनसुराज पदयात्रा के दौरान मशहूर चुनाव रणनीतिकार और जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने राज्य में एनडीए सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि बिहार में आज भी जंगलराज कायम है. पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सरकार के समय अपराधी पिस्तौल के दम पर लूटत थे और अब अफसर कलम के दम पर जनता को लूट रहे हैं.

बिहार में आज भी जंगलराज: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा कि बीते 35 साल से बिहार में जंगल राज है. यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है, बस लूटने का तरीका बदला है. पहले जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे तो बदमाश सरेआम बंदूक की नोंक पर लूटपाट करते थे और कारोबारियों को धमकाकर वसूली करते थे, उन्होंने आरोप लगाया कि अब नीतीश कुमार के अधिकारी जनता को लूट रहे हैं. बंदूकों से नहीं, कलम से लूटा जा रहा है.

'दरवाजे तो बंद कर दिए लेकिन कुंडी लगाना भूल गए': इस दौरान प्रशांत किशोर ने पीएम मोदी और अमित शाह पर भी बड़ा हमला बोला. प्रशांत किशोर ने कहा अमित शाह ने नीतीश कुमार के लिए दरवाजे तो बंद कर दिए, लेकिन कुंडी लगाना भूल गए. उन्होंने कहा कि नीतीश जी पलटूराम हैं. ये तो बिहार का पूरा बच्चा-बच्चा जानता है, लेकिन अभी कुछ दिन पहले जो हुआ उससे ये भी पता चला कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह भी उतने ही बड़े पलटूराम हैं.

"35 साल से बिहार में जंगल राज है. यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है. बस लूटने का तरीका बदल गया है. केंद्र की योजना हो या बिहार सरकार की सभी में स्टेब्लिश करप्शन देखने को मिल रहा है. लोग जातपात के आधार पर अभी भी मतदान कर रहे हैं."-प्रशांत किशोर,संस्थापक,जन सुराज

बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते वोट करने की अपील: प्रशांत किशोर ने दावा किया के जन सुराज पदयात्रा का सकारात्मक परिणाम बहुत जल्द आपको देखने को मिलेगा. क्योंकि जन सुराज कार्यक्रम के तहत मैं जहां भी घुम रहा हूं. लोगों से वोट नहीं मांग रहा हूं, लोगों से सिर्फ ये अपील कर रहा हूं कि अब जातपात के आधार पर अपना वोट ना दें. अब जो चुनाव हो वह सिर्फ अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ही मतदान करें.

ये भी पढ़ें

'मुर्गा भात खाकर और 500 रुपये लेकर वोट कीजिएगा तो कौन भोगेगा?', PK ने बतायी वोट की अहमियत

'बिहार में लोकतंत्र को खोखला कर रहा है परिवारवाद', प्रशांत किशोर का RJD और BJP पर निशाना

'हर आदमी नीतीश से नाराज, विधानसभा चुनाव में 20 से ज्यादा सीटें आई तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा'- प्रशांत किशोर

'BJP और RJD उतने ही बड़े पलटुमार हैं, जितने बड़े नीतीश कुमार हैं'- PK

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.