जमुईः बिहार के जमुई जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में आज 14 मार्च गुरुवार को उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब एक शिक्षक कथित रूप से आत्मदाह करने के लिए पहुंचा. बताया जाता है कि शिक्षक को छह माह से वेतन नहीं मिल रहा है. कुछ दिन पहले उसने वीडियो वायरल कर गुरुवार को आत्मदाह करने की धमकी दी थी. इस वजह से शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में मीडिया का जमावड़ा लगा था. शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी चौकन्ने थे. उनकी सूचना पर पुलिस भी मौजूद थी.
डीईओ से लगायी गुहारः आत्मदाह की धमकी देने वाले शिक्षक का नाम शिवेष कुमार बताया जाता है. आज सुबह अचानक शिवेष कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा. मौके पर मौजूद लोगों ने शिक्षक को समझाया और अपनी समस्या को लेकर अधिकारी पदाधिकारी से मिलने की सलाह दी. शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी के पास पहुंचा. उनसे बताया कि वेतन नहीं मिल रहा है. मां बीमार है. हार्ट की पेसेंट है और अस्पताल में भर्ती है.
अधिकारी के पकड़ लिये पैरः जिला शिक्षा पदाधिकारी अपने कार्यालय से निकले और गेट के बाहर खड़ी अपनी गाड़ी की ओर बढ़ गए. दौड़कर शिक्षक ने शिक्षा पदाधिकारी के पैर पकड़ लिये. बोला मेरी परेशानी सुन तो लीजिए. बाद में शिक्षा पदाधिकारी अपनी गाड़ी पर बैठकर चले गए. मौके पर मौजूद पुलिस शिक्षक को अपने साथ थाने लेते गई. बता दें कि शिक्षक शिवेष कुमार ने इंटरनेट पर एक वीडियो डाला था जिसमें कह रहा था कि सितंबर माह से वेतन नहीं मिला है. कुछ लोगों पर पैसे की मांग करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार 14 मार्च को आत्मदाह करने की धमकी दी थी.
"एक शिक्षक द्वारा आत्मदाह करने की जानकारी मिली थी. अभी जिला शिक्षा कार्यालय के पास से उसको अपने साथ ले लिऐ हैं. शिक्षक के पास से कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. इनहें थाने ले जा रहे हैं. वहां वरीय पदाधिकारी बात करेंगे."- मिंटू कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक
क्यों रोका गया है वेतनः जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी ने बताया कि शिवेष कुमार तीन माह से बिना किसी सूचना के स्कूल से गायब थे. स्कूल का मध्याह्न से लेकर अन्य सारा काम बाधित है. इनको नोटिस दिया गया है. जवाब देंगे उसके बाद ही आगे की कार्यवाही होगी. उन्होंने कहा कि यह विभागीय प्रक्रिया है. शिवेष कुमार को अपनी बात रखनी होगी. उसकी जांच करायी जाएगी. जिला शिक्षा पदाधिकार ने कहा कि आत्मदाह करने की बात की जानकारी मुझे हुई थी. इसकी सूचना उन्होंने डीएम और एसडीओ को दे दी थी.
इसे भी पढ़ेंः ई तो गजबे है! जमुई में प्रिंसिपल ने क्लास को बनाया बेडरूम, ऐशो-आराम की सारी सुविधाएं मौजूद
इसे भी पढ़ेंः बिजली नहीं आती तो भोजन और प्यास से बिलबिलाते हैं मासूम, गया के इस स्कूल में बच्चों की सुनिये
इसे भी पढ़ेंः नशे में टल्ली गुरुजी ने समय से पहले कर दी स्कूल में छुट्टी, ग्रामीणों ने हाथ-पांव बांधकर पुलिस के हवाले किया