जमुईः बिहार की सियासत में तेजी से अपना आधार बना रहे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का मुस्लिम समाज पर खास फोकस देखा जा रहा है. वो जगह-जगह मुस्लिम समाज की बैठक कर रहे हैं और सियासी दलों पर मुस्लिम समाज के साथ नाइंसाफी का आरोप लगा रहे हैं. जमुई में भी उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठक की और मुस्लिमों को लेकर अपनी पार्टी का स्टैंड रखा.
'देश की संसद से हो रहा है अन्याय': जमुई में मुस्लिम समाज की बैठक में प्रशांत किशोर ने सभी सियासी दलों को निशाने पर लिया और कहा कि जिस कौम ने, आपके पुरखों ने इस देश को बनाने में , इस देश की आजादी में अपने खून-पसीने की कुर्बानी दी, उसी देश के पार्लयामेंट से ऐसे कानून बनाए जा रहे हैं जिससे मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग अपने आप को असहज महसूस करता है.
"उसी पार्लियामेंट से सीसीए और एनआरसी का कानून बन गया. उसी पार्लयामेंट से वक्फ बोर्ड की नयी कहानी लिखने की कोशिश की जा रही है. इसलिए ये मशवरे का वक्त है."- प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जन सुराज यात्रा
'वोट लेनेवाले भी मुस्लिमों के लिए खड़े नहीं होते': बीजेपी के साथ-साथ प्रशांत किशोर ने खुद को मुस्लिमों का हितैषी बतानेवाली पार्टियों पर जोरदार हमला किया. प्रशांत किशोर ने कहा कि जिनको आप वोट नहीं देते हैं उसकी बात छोड़िये, आपके वोट लेनेवाले भी आपके लिए खड़े नहीं होते.
"इस देश में 20 करोड़ मुसलमान हैं. जिनको आप वोट नहीं देते हैं उनकी बात छोड़िये ! कम से कम 10 करोड़ वोट आपने जिसको दिया है, जब कोई गरीब, लाचार, असहाय मुसलमान रोड पर भीड़ के हाथों मार दिया जाता है तो आपके 10 करोड़ वोट पानेवाले में से 10 आदमी भी खड़ा नहीं होता है.इसलिए मशवरे की जरूरत है."-प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जन सुराज यात्रा
मुस्लिम वोटर्स पर PK की नजरः बिहार की सियासत में अहम स्थान रखनेवाले मुस्लिम वोटर्स पर प्रशांत किशोर की खास नजर है. मुस्लिमों को लुभाने के लिए प्रशांत किशोर ने पटना में भी अल्पसंख्यक संवाद आयोजित किया था, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने हिस्सा लिया था. सम्मेलन में प्रशांत किशोर ने 2025 में होनेवाले विधानसभा चुनाव में 40 मुस्लिम कैंडिडेट खड़ा करने का एलान किया था.
ये भी पढ़ेंःअल्पसंख्यकों को विकल्प की तलाश, प्रशांत किशोर ने यहीं मारा हथौड़ा - Prashant Kishor