जमुईः बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर पक्ष-विपक्ष में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है. इस मसले को लेकर जिस तरह से वार-पलटवार हो रहा है इससे एक बात साफ है कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में कानून-व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा रहेगा. वहीं इस मामले पर सरकार का बचाव करते हुए बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि 2025 के चुनाव में बिहार में NDA 200 सीटों के पार जाएगा.
'लोकसभा चुनाव में 175 सीटों पर मिली बढ़तः' मंत्री प्रेम कुमार ने इस दावे को लेकर ठोस तर्क भी दिए. उन्होंने कहा कि "2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में NDA ने तीन चौथाई सीटों पर जीत हासिल की और चुनाव के दौरान विधानसभा वार जो बढ़त मिली उसके अनुसार NDA ने 175 विधानसभा सीटों पर बढ़त हासिल की थी. तो 2025 में निश्चित रूप से हमलोग 200 पार करेंगै और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी."
'लालू सरकार में नहीं हुआ पुलों का रखरखाव': बिहार में लगातार पुल-पुलिया ध्वस्त होने के सवाल पर प्रेम कुमार ने इसका ठीकरा लालू प्रसाद के शासनकाल पर फोड़ दिया. प्रेम कुमार ने कहा कि " लालू-राबड़ी के शासनकाल में पुलों के रखरखाव को लेकर कोई नीति नहीं थी, जिसके कारण ऐसे मामले सामने आये. अब सरकार ने पुल बनने के बाद उसके रखरखाव की भी पॉलिसी तैयार की है."
'अपराधियों के खिलाफ हो रही है तेजी से कार्रवाई': बिहार में अपराध को लेकर विपक्ष के हल्लाबोल पर प्रेम कुमार ने कहा कि अपराध हो रहे हैं तो अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है. आरजेडी की सरकार में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती थी, बल्कि अपराधियों को बचाया जाता था. अपराधियों को संरक्षण दिया जाता था."
"एक समय था कि जब राजधानी पटना में शाम 6 बजे के बाद महिलाएं निकल नहीं पाती थीं. नौकरी पेशे लोग, व्यापारी, दुकानदार, स्कूली बच्चे जब घर से जाते थे तो अभिभावकों-परिजनों को चिंता रहती थी कि लौटकर आऐंगे कि नहीं ? लाखों लोग पलायन करके चले गए थे. बिहार में इंडस्ट्री बंद हो गयी थीं. आज हमारी सरकार कार्रवाई कर रही है.न हम बचा रहे है न फंसा रहे हैं एक्शन हो रहा है " प्रेम कुमार, पर्यावरण एवं वन मंत्री, बिहार सरकार
पौधारोपण कर वन महोत्सव मनायाः इससे पहले मंत्री प्रेम कुमार ने जमुई के चिल्ड्रन पार्क में पौधारोपण कर वन महोत्सव मनाया. समारोह में मंत्री रत्नेश सदा और सुमित सिंह भी शामिल हुए.इसके बाद प्रेम कुमार ने कलेक्ट्रेट के संवाद कक्ष में 20 सूत्री कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की.