जमुई: बिहार के जमुई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां टाउन थाना क्षेत्र के खैरा मोड़ पर नाले के पास से एक नवजात बच्ची का शव मिला है. शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. बता दें कि दो दिन पहले भी टाउन थाना क्षेत्र के हरनाहा बस्ती में एक नवजात बच्चे का शव गमछे से लिपटा मिला था.
नाले के पास मिला शव: मिली जानकारी के अनुसार, गुरूवार को खैरा मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास कुत्तों द्वारा नवजात के शव को नोचते हुए देखा गया. तभी किसी ने इसकी सूचना डायल 112 की पुलिस को दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे टाउन थाना के एसआई प्रेम प्रभात और पुलिस बल ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मुखिया भी मौके पर पहुंचे: इस संबंध में मौके पर पहुंचे मुखिया ने बताया कि जब कुत्तों को शव नोचते देखे गया तो लोगों ने 112 को फोन कर इसकी सूचना दे दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच में जुट गई है.
लोगों ने डायल 112 को दी सूचना: बता दें कि दो दिन पहले ही जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के हरनाहा में एक झोला में नवजात का शव बरामद किया गया था. शव मिलते ही इलाके में तरह-तरह की चर्चा होने लगी. ग्रामीणों ने खेत में नवजात का शव मिलने की सूचना 112 डायल पर फोन कर पुलिस को दी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दो महीने में चौथी घटना: बता दें कि मानवता को शर्मसार करने वाले इस घटना से लोग हतप्रभ थे. खेत में काम कर रही महिलाओं ने बताया था कि तीन-चार दिन से खेत में झोला पड़ा हुआ था. किसने झोला में नवजात को लाकर यहां फेंका इसका अंदाजा किसी को नहीं है. बता दें कि पिछले दो महीने में इस तरह की चौथी घटना है.
"पुलिस तो एक्टिव होकर काम करती ही है. जैसे ही हमे नवजात के शव मिलने की सूचना मिली, हम तुरंत मौके पर पहुंते और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भएज दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है." - प्रेम प्रभात, एसआई
इसे भी पढ़े- जमुई में मां की ममता शर्मसार, खेत में झोला से नवजात का शव बरामद