जामताड़ा : जिले के साइबर अपराध से मुक्त करने के लिए जामताड़ा पुलिस लगातार अभियान चला रही है. साथ ही लगातार छापेमारी कर साइबर अपराधियों को भी पकड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में सूचना मिलने के बाद साइबर थाना की पुलिस टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के करमाटाड़ और मोहाली झिलुवा और शिखर पोसनीव गांव में साइबर अड्डे पर छापेमारी की. जहां दो साइबर अपराधियों को साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया, जबकि दो साइबर अपराधी भागने में सफल रहे. गिरफ्तार साइबर अपराधियों का नाम सरोज मंडल और करण मंडल बताया गया है.
कई मोबाइल और सिम बरामद
गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन, 19 फर्जी सिम, 10 एटीएम कार्ड और एक लैपटॉप बरामद किया है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में बताया गया है कि पकड़े गए साइबर अपराधी बिहार, उत्तर प्रदेश के लोगों को निशाना बनाते थे और खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर बिजली बिल नहीं भरने पर बिजली लाइन काटने के नाम पर फर्जी बिजली बिल का मैसेज भेजते थे. ये लोगों को बेवकूफ बनाकर साइबर क्राइम करते थे, जिसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की और ये पकड़े गए.
एसपी ने दी जानकारी
गिरफ्तार साइबर अपराधी के बारे में जानकारी देते हुए एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी बिजली विभाग के फर्जी अधिकारी बनकर बिहार, उत्तर प्रदेश के लोगों से बिजली बिल नहीं भरने और बिजली लाइन काटने के नाम पर ठगी कर रहे थे. एसपी ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी अधिकांश पश्चिम बंगाल से जारी एयरटेल सिम का उपयोग कर साइबर अपराध को अंजाम देते थे. फिलहाल पकड़े गये साइबर अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जामताड़ा जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: पैसों के लालच में कम उम्र के लड़के कर रहे हैं साइबर क्राइम, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: जामताड़ा में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी अधिकारी बन लोगों को लगाते थे चूना
यह भी पढ़ें: साबीआई अधिकारी बन किया कॉल, ठग लिए 90 हजार रुपए, पीड़ित पुलिस से लगा रहा गुहार