ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राममय हुआ जामताड़ा, सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट

Ram temple consecration celebration. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरा जामताड़ा राममय हो गया है. जामताड़ा में काफी उत्साह है. जामताड़ा रोशनी से जगमगाने लगा है.

Ram temple consecration
Ram temple consecration
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 21, 2024, 2:14 PM IST

राममय हुआ जामताड़ा

जामताड़ा: 22 जनवरी को कई सालों के बाद भगवान श्री राम अयोध्या में श्री राम मंदिर आ रहे हैं और भगवान श्री राम का अभिषेक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है. इसे लेकर जहां पूरे देश में उत्साह का माहौल है, वहीं जामताड़ा पूरी तरह से राममय हो गया है. इसे लेकर जामताड़ा में दीपोत्सव मनाया जा रहा है. पूरे शहर को बिजली की रोशनी से सजाया गया है. पूरा जामताड़ा जगमगाने लगा है.

22 जनवरी को राम भक्तों ने जामताड़ा से विभिन्न स्थानों से राम की झांकी और गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकालने की तैयारी की है. इतना ही नहीं सभी प्रमुख मंदिरों की साफ-सफाई कर बिजली की रोशनी से सजाया गया है. दीप उत्सव मनाने की तैयारी हो चुकी है. भजन कीर्तन और महाप्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया है. राम भक्तों द्वारा बताया गया कि भव्य आकर्षक झांकी और शोभा यात्रा निकाली जायेगी. भजन कीर्तन और महाप्रसाद वितरण भी किया जाएगा.

पुलिस की भी पूरी तैयारी: 22 जनवरी को देखते हुए पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. राम भक्तों के उत्साह में कोई खलल न पड़े. किसी भी प्रकार की अशांति न हो और माहौल सौहार्द्रपूर्ण बना रहे, इसको लेकर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. जगह-जगह पुलिस बल तैनात किये गये हैं. दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि 22 जनवरी को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामगढ़ में दीये की मांग बढ़ी, कुम्हारों में खासा उत्साह

यह भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर साहिबगंज प्रशासन अलर्ट, सोशल मीडिया पर विशेष नजर

यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कोडरमा पुलिस अलर्ट, किया फ्लैग मार्च, एसपी ने की सद्भाव बनाए रखने की अपील

राममय हुआ जामताड़ा

जामताड़ा: 22 जनवरी को कई सालों के बाद भगवान श्री राम अयोध्या में श्री राम मंदिर आ रहे हैं और भगवान श्री राम का अभिषेक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है. इसे लेकर जहां पूरे देश में उत्साह का माहौल है, वहीं जामताड़ा पूरी तरह से राममय हो गया है. इसे लेकर जामताड़ा में दीपोत्सव मनाया जा रहा है. पूरे शहर को बिजली की रोशनी से सजाया गया है. पूरा जामताड़ा जगमगाने लगा है.

22 जनवरी को राम भक्तों ने जामताड़ा से विभिन्न स्थानों से राम की झांकी और गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकालने की तैयारी की है. इतना ही नहीं सभी प्रमुख मंदिरों की साफ-सफाई कर बिजली की रोशनी से सजाया गया है. दीप उत्सव मनाने की तैयारी हो चुकी है. भजन कीर्तन और महाप्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया है. राम भक्तों द्वारा बताया गया कि भव्य आकर्षक झांकी और शोभा यात्रा निकाली जायेगी. भजन कीर्तन और महाप्रसाद वितरण भी किया जाएगा.

पुलिस की भी पूरी तैयारी: 22 जनवरी को देखते हुए पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. राम भक्तों के उत्साह में कोई खलल न पड़े. किसी भी प्रकार की अशांति न हो और माहौल सौहार्द्रपूर्ण बना रहे, इसको लेकर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है. जगह-जगह पुलिस बल तैनात किये गये हैं. दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि 22 जनवरी को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामगढ़ में दीये की मांग बढ़ी, कुम्हारों में खासा उत्साह

यह भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर साहिबगंज प्रशासन अलर्ट, सोशल मीडिया पर विशेष नजर

यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कोडरमा पुलिस अलर्ट, किया फ्लैग मार्च, एसपी ने की सद्भाव बनाए रखने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.