ETV Bharat / state

मोदी जी का कोई दोस्त घोटाला करता है तो उसे विदेश भगा दिया जाता है - कांग्रेस नेता - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Jamshedpur Lok Sabha seat. जमशेदपुर लोकसभा के इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी ने जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से समर्थन मांगा और कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन की जीत तय है. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा नेताओं के कारनामे अब सामने आने लगे हैं. मोदी जी का जो दोस्त घोटाला करता है, उसे बचाने के लिए उसे विदेश भेजा जाता है.

Jamshedpur Lok Sabha seat
Jamshedpur Lok Sabha seat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 1, 2024, 9:54 AM IST

कांग्रेस नेता का बयान

जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिष्टपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में जिला कार्यसमिति की बैठक में इंडिया अलायंस के झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती शामिल हुए. बैठक में लोकसभा चुनाव में समीर मोहंती की जीत के लिए रणनीति बनाई गई. बैठक में शामिल समीर मोहंती ने चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत झोंकने की योजना पर चर्चा की.

झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती ने कहा कि बहरागोड़ा से लेकर पटमदा, बोड़ाम, पोटका, घाटशिला तक के सभी ग्रामीण क्षेत्रों की जनता वर्तमान सांसद से नाराज है और अब बदलाव चाहती है. मैं एक साधारण परिवार का बेटा हूं लेकिन मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है, मैं उसे जनता के सहयोग से पूरा करूंगा. मेरी जीत के बाद गांव की तस्वीर बदल जाएगी.

कांग्रेस के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता इंडिया अलायंस प्रत्याशी के लिए काम करेंगे. जो कांग्रेसी नाराज हैं, उन्हें मनाकर वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन लिया जाएगा. वर्तमान भाजपा सांसद के कार्यकाल में जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है. इसलिए हमने समीर मोहंती को जीत की बधाई पहले ही दे दी है.

वहीं, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत तय है. वर्तमान में भाजपा के बड़े नेताओं के कारनामे सामने आ रहे हैं कि किस तरह उन्होंने महिलाओं पर अत्याचार किया है. देश में मोदी जी का कोई भी मित्र घोटाला करता है तो उसे बचाने के लिए विदेश भेज दिया जाता है. इस बार जनता भाजपा को सबक सिखाएगी.

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रीः झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर एनडीए की जीत सुनिश्चित- गजेंद्र सिंह शेखावत - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में इंडिया गठबंधन को झटका, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, कहा- निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा - lok sabha election 2024

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर लोकसभा सीट पर गहागहमी तेज, 150 सीट पर सिमटेगी भाजपा- सीएम चंपाई सोरेन - Lok Sabha election 2024

कांग्रेस नेता का बयान

जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिष्टपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में जिला कार्यसमिति की बैठक में इंडिया अलायंस के झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती शामिल हुए. बैठक में लोकसभा चुनाव में समीर मोहंती की जीत के लिए रणनीति बनाई गई. बैठक में शामिल समीर मोहंती ने चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत झोंकने की योजना पर चर्चा की.

झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती ने कहा कि बहरागोड़ा से लेकर पटमदा, बोड़ाम, पोटका, घाटशिला तक के सभी ग्रामीण क्षेत्रों की जनता वर्तमान सांसद से नाराज है और अब बदलाव चाहती है. मैं एक साधारण परिवार का बेटा हूं लेकिन मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है, मैं उसे जनता के सहयोग से पूरा करूंगा. मेरी जीत के बाद गांव की तस्वीर बदल जाएगी.

कांग्रेस के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता इंडिया अलायंस प्रत्याशी के लिए काम करेंगे. जो कांग्रेसी नाराज हैं, उन्हें मनाकर वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन लिया जाएगा. वर्तमान भाजपा सांसद के कार्यकाल में जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है. इसलिए हमने समीर मोहंती को जीत की बधाई पहले ही दे दी है.

वहीं, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत तय है. वर्तमान में भाजपा के बड़े नेताओं के कारनामे सामने आ रहे हैं कि किस तरह उन्होंने महिलाओं पर अत्याचार किया है. देश में मोदी जी का कोई भी मित्र घोटाला करता है तो उसे बचाने के लिए विदेश भेज दिया जाता है. इस बार जनता भाजपा को सबक सिखाएगी.

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रीः झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर एनडीए की जीत सुनिश्चित- गजेंद्र सिंह शेखावत - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में इंडिया गठबंधन को झटका, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, कहा- निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा - lok sabha election 2024

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर लोकसभा सीट पर गहागहमी तेज, 150 सीट पर सिमटेगी भाजपा- सीएम चंपाई सोरेन - Lok Sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.