जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिष्टपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में जिला कार्यसमिति की बैठक में इंडिया अलायंस के झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती शामिल हुए. बैठक में लोकसभा चुनाव में समीर मोहंती की जीत के लिए रणनीति बनाई गई. बैठक में शामिल समीर मोहंती ने चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत झोंकने की योजना पर चर्चा की.
झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती ने कहा कि बहरागोड़ा से लेकर पटमदा, बोड़ाम, पोटका, घाटशिला तक के सभी ग्रामीण क्षेत्रों की जनता वर्तमान सांसद से नाराज है और अब बदलाव चाहती है. मैं एक साधारण परिवार का बेटा हूं लेकिन मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है, मैं उसे जनता के सहयोग से पूरा करूंगा. मेरी जीत के बाद गांव की तस्वीर बदल जाएगी.
कांग्रेस के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता इंडिया अलायंस प्रत्याशी के लिए काम करेंगे. जो कांग्रेसी नाराज हैं, उन्हें मनाकर वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन लिया जाएगा. वर्तमान भाजपा सांसद के कार्यकाल में जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है. इसलिए हमने समीर मोहंती को जीत की बधाई पहले ही दे दी है.
वहीं, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत तय है. वर्तमान में भाजपा के बड़े नेताओं के कारनामे सामने आ रहे हैं कि किस तरह उन्होंने महिलाओं पर अत्याचार किया है. देश में मोदी जी का कोई भी मित्र घोटाला करता है तो उसे बचाने के लिए विदेश भेज दिया जाता है. इस बार जनता भाजपा को सबक सिखाएगी.
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर लोकसभा सीट पर गहागहमी तेज, 150 सीट पर सिमटेगी भाजपा- सीएम चंपाई सोरेन - Lok Sabha election 2024