ETV Bharat / state

सरकार और प्रशासन क्षेत्र के विकास कार्य में बाधकः सरयू राय - Saryu Roy Protest in DC Office - SARYU ROY PROTEST IN DC OFFICE

DC Office Outside Protest in East Singhbhum. जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय अपने समर्थकों के साथ डीसी दफ्तर के बाहर धरना पर बैठ गए हैं. इस दौरान विधायक सरयू राय ने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार के दबाव के कारण क्षेत्र में काम नहीं हो रहा है.

jamshedpur-east-mla-saryu-roy-protest-dc-office-east-singhbhum
डीसी दफ्तर के बाहर धरने पर सरयू राय व समर्थक (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 1, 2024, 5:13 PM IST

जमशेदपुर: विधायक सरयू राय अपने क्षेत्र में लंबित योजनाओं को धरातल पर अतिशीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष समर्थकों के साथ धरना पर बैठे. उन्होंने कहा है कि अगस्त तक सरकारी योजनाओं को पूरा होना था, लेकिन वो पूरा नहीं हुआ. सरकार के दबाव में प्रशासन के द्वारा काम धीमी रफ्तार से किए जा रहे हैं.

जमशेदपुर लोकसभा का पूर्वी विधानसभा क्षेत्र इन दिनों सुर्खियों में है. एक तरफ आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, तो वहीं क्षेत्र के विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य की लंबित योजनाओं को अतिशीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे हैं. उनके साथ भारी संख्या मे समर्थक भी धरना पर बैठे हैं. विधायक सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 27 करोड़ की योजनाएं धरातल पर नहीं उतर रही हैं. जबकि ये योजनाएं स्वीकृत भी हो चुकी हैं और इनकी निविदा भी निष्पादित हो चुकी है. बावजूद इसके कार्य शुरू नहीं हो रहा है. विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य पूरा नहीं होने पर जनता में नाराजगी है.

लगता है सरकार के दबाव में काम को रोका जा रहा है (ईटीवी भारत)

सरयू राय ने साफ तौर पर कहा कि इसका एक मात्र कारण सरकारी विभागों की लापरवाही एवं उनके कार्यक्षमता में कमी है. इसके अलावा टाटा स्टील के अधीन क्षेत्र में भी टाटा स्टील यूएसआईएल कोताही बरत रही है. जिसके कारण अनेक योजनाएं लंबित पड़ी हैं. ऐसा लगता है कि सरकार के दबाव में क्षेत्र के विकास कार्य को पूरा करने से रोका जा रहा है. इन सभी योजनाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने की मांग हमने की है, अब प्रशासन इसे गंभीरता से देखें.

ये भी पढ़ें- रघुवर दास के चुनाव लड़ने के कयासों पर विराम, निशिकांत बोले, सरयू राय पर नेतृत्व का फैसला होगा अंतिम - MP Nishikant Dubey

चुनाव से ठीक पहले झारखंड एनडीए में तकरार! सरयू राय-ढुल्लू महतो को भेजेंगे नोटिस, आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल करने का आरोप - Saryu Rai visit Jamshedpur

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: जमशेदपुर पूर्वी सीट एनडीए में खींचतान? क्या सरयू राय की हसरत होगी पूरी - Jharkhand assembly election

जमशेदपुर: विधायक सरयू राय अपने क्षेत्र में लंबित योजनाओं को धरातल पर अतिशीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष समर्थकों के साथ धरना पर बैठे. उन्होंने कहा है कि अगस्त तक सरकारी योजनाओं को पूरा होना था, लेकिन वो पूरा नहीं हुआ. सरकार के दबाव में प्रशासन के द्वारा काम धीमी रफ्तार से किए जा रहे हैं.

जमशेदपुर लोकसभा का पूर्वी विधानसभा क्षेत्र इन दिनों सुर्खियों में है. एक तरफ आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, तो वहीं क्षेत्र के विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य की लंबित योजनाओं को अतिशीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे हैं. उनके साथ भारी संख्या मे समर्थक भी धरना पर बैठे हैं. विधायक सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 27 करोड़ की योजनाएं धरातल पर नहीं उतर रही हैं. जबकि ये योजनाएं स्वीकृत भी हो चुकी हैं और इनकी निविदा भी निष्पादित हो चुकी है. बावजूद इसके कार्य शुरू नहीं हो रहा है. विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य पूरा नहीं होने पर जनता में नाराजगी है.

लगता है सरकार के दबाव में काम को रोका जा रहा है (ईटीवी भारत)

सरयू राय ने साफ तौर पर कहा कि इसका एक मात्र कारण सरकारी विभागों की लापरवाही एवं उनके कार्यक्षमता में कमी है. इसके अलावा टाटा स्टील के अधीन क्षेत्र में भी टाटा स्टील यूएसआईएल कोताही बरत रही है. जिसके कारण अनेक योजनाएं लंबित पड़ी हैं. ऐसा लगता है कि सरकार के दबाव में क्षेत्र के विकास कार्य को पूरा करने से रोका जा रहा है. इन सभी योजनाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने की मांग हमने की है, अब प्रशासन इसे गंभीरता से देखें.

ये भी पढ़ें- रघुवर दास के चुनाव लड़ने के कयासों पर विराम, निशिकांत बोले, सरयू राय पर नेतृत्व का फैसला होगा अंतिम - MP Nishikant Dubey

चुनाव से ठीक पहले झारखंड एनडीए में तकरार! सरयू राय-ढुल्लू महतो को भेजेंगे नोटिस, आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल करने का आरोप - Saryu Rai visit Jamshedpur

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: जमशेदपुर पूर्वी सीट एनडीए में खींचतान? क्या सरयू राय की हसरत होगी पूरी - Jharkhand assembly election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.