ETV Bharat / state

40वें सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में जमशेदपुर की बेटी राज अदिति ने जीता सिल्वर मेडल, आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष ने किया सम्मानित

Jamshedpur daughter Raj Aditi won silver. जमशेदपुर की बेटी ने पूर्वी सिंहभूम जिला के साथ पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है. 40वें सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में राज अदिति ने रजत पदक हासिल किया है. जमशेदपुर पहुंचने पर राज अदिति को सम्मानित किया गया.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-January-2024/jh-eas-02-raypur-saw-junior-rc-jh10004_29012024190000_2901f_1706535000_751.jpg
Jamshedpur Daughter Raj Aditi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 29, 2024, 8:24 PM IST

जमशेदपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संपन्न हुए 40वें सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में जमशेदपुर की बेटी राज अदिति कुमारी ने रजत पदक जीता है. राज अदिति गोलमुरी इलाके के नामदाबस्ती की निवासी हैं. अदिति फिलाहल आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर बर्मामाइंस से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. तीरंदाजी प्रतियोगिता के बालिका कंपाउंड वर्ग में अदिति को हरियाणा की तीरंदाज एकता रानी ने शूटआउट में हरा दिया और अदिति को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए राज अदिति ने किया क्वालीफाईः राज अदिति ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अदिति को मेडल पहना कर सम्मनित किया.

आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष ने राज अदिति को किया सम्मानितः झारखंड में 2013 के बाद यह पहला मौका है जब झारखंड की बेटी ने यह पदक हासिल किया है. सोमवार को आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर बर्मामाइंस के अध्यक्ष सह पूर्वी सिंहभूम आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने अपने आवासीय कार्यलय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर राज अदिति कुमारी को शॉल, भागवत गीता और उपहार भेंटकर सम्मानित किया.

जमशेदपुर की बेटी पर है गर्व-दिनेशः इस मौके पर दिनेश कुमार ने कहा कि हमारे सेंटर और शहर के लिए यह गौरव का विषय है कि वर्ष 2013 के बाद अपनी शहर की बेटी ने सब जूनियर में रजत पदक प्राप्त किया है. आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर बर्मामाइंस के बच्चे लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और शहर का नाम रोशन कर रहे हैं. भाजपा नेता ने राज अदिति कुमारी की उपलब्धि को जमशेदपुर के लिए गर्व का विषय बताते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने आश्वस्त किया कि खिलाड़ियों को समुचित खेल माहौल और माध्यम मुहैया कराने की दिशा में वे अपने स्तर से आवश्यक पहल करते रहेंगे.

मौके पर ये भी थे मौजूदः वहीं इस मौके पर कोच रोहित शर्मा, संतोषी गिरी, मिलन सिंह, बी हाशिनी, उषा कुमारी, रिया कुमारी, प्रभाकर कुमार, रोहित कुमार, अमित मार्डी, रोहन मुखी, आशीष सिंह, कौशल लाल, अंशुमान सिंह, धीरज मौर्य, ऋतिक कुमार, रौनक कुमार, आदित्य राज सिंह, शिवेश्वर मुंडा, दीवांश सिंह आदि मौजूद थे.

जमशेदपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संपन्न हुए 40वें सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में जमशेदपुर की बेटी राज अदिति कुमारी ने रजत पदक जीता है. राज अदिति गोलमुरी इलाके के नामदाबस्ती की निवासी हैं. अदिति फिलाहल आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर बर्मामाइंस से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं. तीरंदाजी प्रतियोगिता के बालिका कंपाउंड वर्ग में अदिति को हरियाणा की तीरंदाज एकता रानी ने शूटआउट में हरा दिया और अदिति को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए राज अदिति ने किया क्वालीफाईः राज अदिति ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अदिति को मेडल पहना कर सम्मनित किया.

आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष ने राज अदिति को किया सम्मानितः झारखंड में 2013 के बाद यह पहला मौका है जब झारखंड की बेटी ने यह पदक हासिल किया है. सोमवार को आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर बर्मामाइंस के अध्यक्ष सह पूर्वी सिंहभूम आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने अपने आवासीय कार्यलय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर राज अदिति कुमारी को शॉल, भागवत गीता और उपहार भेंटकर सम्मानित किया.

जमशेदपुर की बेटी पर है गर्व-दिनेशः इस मौके पर दिनेश कुमार ने कहा कि हमारे सेंटर और शहर के लिए यह गौरव का विषय है कि वर्ष 2013 के बाद अपनी शहर की बेटी ने सब जूनियर में रजत पदक प्राप्त किया है. आर्चरी ट्रेनिंग सेंटर बर्मामाइंस के बच्चे लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और शहर का नाम रोशन कर रहे हैं. भाजपा नेता ने राज अदिति कुमारी की उपलब्धि को जमशेदपुर के लिए गर्व का विषय बताते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने आश्वस्त किया कि खिलाड़ियों को समुचित खेल माहौल और माध्यम मुहैया कराने की दिशा में वे अपने स्तर से आवश्यक पहल करते रहेंगे.

मौके पर ये भी थे मौजूदः वहीं इस मौके पर कोच रोहित शर्मा, संतोषी गिरी, मिलन सिंह, बी हाशिनी, उषा कुमारी, रिया कुमारी, प्रभाकर कुमार, रोहित कुमार, अमित मार्डी, रोहन मुखी, आशीष सिंह, कौशल लाल, अंशुमान सिंह, धीरज मौर्य, ऋतिक कुमार, रौनक कुमार, आदित्य राज सिंह, शिवेश्वर मुंडा, दीवांश सिंह आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

जमशेदपुर की बेटी को पद्मश्री पुरस्कार, आर्चरी कोच के रूप में पूर्णिमा महतो के योगदान को सम्मान

केनेल क्लब चैंपियनशिप डॉग शो 2024 की हुई शुरुआत, 45 से अधिक नस्लों के 386 श्वान ले रहे भाग

भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप जीता, दूसरी बार खिताब किया अपने नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.