हाथरस : जिले के 2 गांवों के 25 लोग प्राइवेट बस से तीर्थ यात्रा पर जम्मू के लिए निकले थे. जम्मू के अखनूर इलाके में बस गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 22 लोगों की मौत हुई है. जबकि कई घायल हैं. हादसे में अभी तक हाथरस के 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो पाई है. यह संख्या बढ़ने के आसार हैं. हादसे के बाद जिन गांवों से लोग गए थे, वहां मातम पसरा हुआ है. परिजन अपनों का हाल जानने के लिए बेचैन हैं. हर कोई अपनों के ठीक होने की कामना कर रहा है.
हादसे में अभी तक मुरसान क्षेत्र के नगला उदय सिंह की रहने वाली वृद्धा धर्मवती के अलावा 4 लोग, जबकि हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव मझोला के रनवीर, रेनू पत्नी जगवीर, प्राची पुत्री जितेंद्र और राहुल पुत्र लटूरी सिंह समेत 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इन दोनों गांवों के अन्य लोग भी तीर्थ यात्रा पर गए थे, ऐसे में इनके परिवार के लोग उनके लिए काफी फिक्रमंद हैं.
बस हाथरस की थी, ऐसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा होगा. फिलहाल 5 शवों के ही शिनाख्त हो पाई है. अन्य की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए हाथरस से एक प्रशासनिक टीम भी रवाना कर दी गई है. वहीं डीएम अर्चना वर्मा व एसपी निपुण अग्रवाल नगला उदय सिंह पहुंचे. एसडीएम सदर लवगीत कौर गांव मझोला पहुंचीं. अधिकारियों में दोनों गांवों में मौजूद लोगों से जानकारी ली.
डीएम ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि मरने वालों की सही संख्या का जल्द पता चल सके. अभी तक केवल 5 लोगों की पहचान हो पाई है. नगला उदय सिंह गांव से करीब 15 जबकि गांव मझौला से 10 लोग तीर्थ यात्रा पर निकले थे. वहीं हादसे के बाद दोनों गांवों में मातम है. किसके परिजन घायल हैं और किसके परिवार के सदस्य की मौत हुई है. इसकी पूरी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है. महिलाएं समेत अन्य लोग मोबाइल आदि के जरिए जानकारी लेने में लगे हुए हैं.
डीएम के अनुसार डीसी जम्मू से बात हो चुकी है. नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम वहां भेज दी गई है. जिला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर 05722227041 और 05722227042 जारी किया गया है. इस पर परिवार के लोग जानकारी ले सकते हैं, और अपनों के बारे में बता भी सकते हैं. बस में हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, भरतपुर आदि के लगभग 75 लोग सवार थे. इस घटना में कुल 22 लोगों की मौत हुई है. इनमें 8 महिला और दो बच्चे भी शामिल हैं.
अलीगढ़ जिलाधिकारी विशाख जी ने बताया कि 22 लोगों के मरने की पुष्टि की गई है, जो घायल हैं, उनको जम्मू मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है. प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. अखनूर जनपद प्रशासन से संपर्क बना हुआ है. वहीं कोऑर्डिनेशन को लेकर एक ज्वाइंट टीम रवाना की गई है, जिसमें एक उप जिलाधिकारी, नायब तहसीलदार और पुलिस की टीम शामिल है. इसमें हाथरस जिले की भी टीम शामिल है. मरने वालों में इगलास तहसील के नाया गांव के लोग हैं. लगातार नाया गांव में प्रशासनिक टीम मौजूद है. जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है.
अलीगढ़ में एक ही गांव के 12 लोगों की गई जान
हादसे में अलीगढ़ के नाया गांव में एक ही परिवार के पति -पत्नी व उनके दो बच्चों समेत 12 लोगों की जान चली गई है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.
इस हादसे के बाद सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. कहा है- जम्मू कश्मीर में एक दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख व हादसे में गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की भी घोषणा की है.
नाया गांव के रहने वाले विपिन ने बताया कि हमारे गांव से 28 तारीख को करीब 47 लोग वैष्णो देवी गए थे. कल दोपहर करीब 1:00 बजे मालूम पड़ा कि बस एक्सीडेंट होकर खाई में गिर गई है. इसमें 11 लोगों की मौत हुई है. किसी के मां-बाप खत्म हो गए, किसी के बेटा- बेटी खत्म हो गए, तो किसी के पिताजी खत्म हो गए. एडीएम मीनू राणा ने बताया कि अभी जो जानकारी मिल रही है उसमें 12 लोग हैं, जो इस हादसे में नहीं बच पाए हैं. करीब 35 लोग हैं जो घायल अवस्था में हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी के तीर्थ यात्रियों की बस जम्मू में 150 फीट खाई में गिरी, 21 की मौत; हाथरस से प्रशासन की टीम रवाना