नई दिल्ली: दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में वर्ष 2010 में आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) की स्थापना यूजीसी द्वारा सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग (सीसी एंड सीपी) हुई थी. इसमें जेएमआई के तत्वावधान में एससी, एसटी, महिलाओं और अल्पसंख्यक छात्रों को सिविल सेवाओं और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. कोचिंग में एडमिशन के लिए 19 जून तक आवेदन कर सकते हैं. 29 जून को परीक्षा होगी.
2023 UPSC परीक्षा में जामिया के 31 स्टूडेंट्स सेलेक्ट: इस कोचिंग के लिए छात्रों का चयन अखिल भारतीय लिखित परीक्षा और इसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है. अब तक यहां से 300 से अधिक छात्र यूपीएससी क्रैक कर आईएएस, आईएफएस व आईपीएस बन चुके हैं. इस बार आसीए के 151 छात्रों ने यूपीएससी की परीक्षा दी थी. इसमें से 71 छात्रों ने परीक्षा पास की और इंटरव्यू के लिए चयनित हुए. 31 छात्रों ने इंटरव्यू पास किया.
यह भी पढ़ें- UPSC सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप
साक्षात्कार के साथ 500 घंटे से अधिक की क्लास: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के जनसंपर्क अधिक अहमद अजीम ने बताया कि आवासीय कोचिंग अकादमी बहुआयामी कोचिंग और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम प्रदान करता है, जिसमें परीक्षाओं के विभिन्न चरणों में मार्गदर्शन शामिल है. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के साथ 500 घंटे से अधिक की क्लास प्रख्यात विद्वानों व वरिष्ठ सिविल सेवकों के विशेष व्याख्यान, समूह चर्चा, टेस्ट श्रृंखला और मॉक-साक्षात्कार के जरिए कराई जाती है.
इसके साथ ही आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) में 24 घंटे सातों दिन वातानुकूलित पुस्तकालय और निःशुल्क इंटरनेट की सुविधा भी दी जाती है. आवासीय कोचिंग अकादमी में सुरक्षित और बेहद सुविधाजनक छात्रावास है.
यह भी पढ़ें- UPSC सिविल सेवा परीक्षा-2023: लखनऊ के आदित्य ने किया टॉप; सीएमएस से स्कूलिंग, IIT कानपुर से इंजीनियरिंग की