जालोर. भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी ने जालोर लोकसभा सीट से बुधवार को 12 बजे अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान भाजपा के सिरोही जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार कोठारी व जालोर जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह राव, मंत्री ओटाराम देवासी व जालोर- सिरोही जिला प्रमुख साथ रहे. इसके बाद नामांकन सभा का आयोजन किया गया. इसे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित अन्य भाजपा नेताओं ने संबोधित किया. सभा में मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि जालोर सिरोही क्षेत्र के लिए बेहतरीन कार्य किए जाएंगे. साथ ही स्थानीय समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. इसके अलावा मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, जालोर सिरोही के सांसद देवजी पटेल, आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.
हॉट सीट बन चुकी जालोर सिरोही: इधर, नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत भी अपना नामांकन पेश करेंगे. इस बार जालोर सिरोही लोक सभा सीट हॉट सीट बन चुकी है, क्योंकि जालोर लोक सभा में भाजपा से लुंबाराम चौधरी व कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बेटे वैभव गहलोत मैदान में हैं. वैभव गहलोत के नामांकन के अवसर पर जालोर के पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम ग्राउंड में नामांकन सभा का आयोजन होगा. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कार्यक्रम में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे. वैभव गहलोत के समर्थन में आयोजित इस सभा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, भीनमाल विधायक समरजीत सिंह, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी, रेवदर विधायक मोतीराम कोली शामिल होंगे.