ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह पहुंचे मुरैना, बोले- भगवान राम हम सबके, BJP कौन होती है ठेका देने वाली

Jaivardhan Singh On Lord Ram: कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह रविवार को मुरैना पहुंचे. यहां उन्होंने मंडल और सेक्टर अध्यक्षों की बैठक ली. इसके अलावा जयवर्धन सिंह ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर भी बयान दिया.

Jaivardhan Singh on Lord Ram
कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह पहुंचे मुरैना
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 6:04 PM IST

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह पहुंचे मुरैना

मुरैना। कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह रविवार को मुरैना जिला पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस मंडल और सेक्टर अध्यक्षों की बैठक ली. इस दौरान कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर भी बयान दिया. कांग्रेस विधायक ने कहा कि भगवान राम के प्रति हम सबकी आस्था जुड़ी है. हम सब उनको पूजते हैं और सदैव पूजते रहेंगे. भाजपा वाले कौन है होते हैं, ठेका देने वाले. वे थोड़े बताएंगे कि कौन राम भक्त है और कौन नहीं. हमारे धर्म का इतिहास सदियों पुराना है. भाजपा तो केवल 40 साल पुरानी पार्टी है.

Jaivardhan Singh on Lord Ram
जयवर्धन सिंह ने मुरैना में बैठक की

जयवर्धन सिंह ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक एवं मुरैना-श्योपुर लोकसभा प्रभारी जयवर्धन सिंह आज कार्यकर्ताओं की बैठक लेने मुरैना पहुंचे. यहां जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में लोकसभा प्रभारी जयवर्धन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी में मंडलम व सेक्टर अध्यक्ष एवं BLA सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. इनके दम पर ही पार्टी चुनावों में जीत हासिल करेगी. जयवर्धन सिंह ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी में मंडल, सेक्टर एवं BLA प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी की नजर में बेहद मतवपूर्ण है.

यहां पढ़ें...

मंडल सेक्टर व BLA महत्वपूर्ण

कांग्रेस विधायक ने कहा कि ये लोग चुनावों में मंडल सेक्टर मोहल्ला गांव-गांव व शहर-शहर जाकर हर पोलिंग बूथ पर मेहनत करते हैं. उनकी मेहनत की वजह से ही पार्टी को सत्ता हासिल होती है. बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष मधुराज तोमर व शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा ने ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि, आगामी समय में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी लोग कमर कसकर तैयार हो जायें. सभी ब्लॉक अध्यक्षगण, मंडल एवं सेक्टर अध्यक्षगण सक्रियता के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी निष्ठा और लगन के साथ कार्य करें.

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह पहुंचे मुरैना

मुरैना। कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह रविवार को मुरैना जिला पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस मंडल और सेक्टर अध्यक्षों की बैठक ली. इस दौरान कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर भी बयान दिया. कांग्रेस विधायक ने कहा कि भगवान राम के प्रति हम सबकी आस्था जुड़ी है. हम सब उनको पूजते हैं और सदैव पूजते रहेंगे. भाजपा वाले कौन है होते हैं, ठेका देने वाले. वे थोड़े बताएंगे कि कौन राम भक्त है और कौन नहीं. हमारे धर्म का इतिहास सदियों पुराना है. भाजपा तो केवल 40 साल पुरानी पार्टी है.

Jaivardhan Singh on Lord Ram
जयवर्धन सिंह ने मुरैना में बैठक की

जयवर्धन सिंह ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

जानकारी के अनुसार कांग्रेस विधायक एवं मुरैना-श्योपुर लोकसभा प्रभारी जयवर्धन सिंह आज कार्यकर्ताओं की बैठक लेने मुरैना पहुंचे. यहां जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में लोकसभा प्रभारी जयवर्धन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी में मंडलम व सेक्टर अध्यक्ष एवं BLA सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. इनके दम पर ही पार्टी चुनावों में जीत हासिल करेगी. जयवर्धन सिंह ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी में मंडल, सेक्टर एवं BLA प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी की नजर में बेहद मतवपूर्ण है.

यहां पढ़ें...

मंडल सेक्टर व BLA महत्वपूर्ण

कांग्रेस विधायक ने कहा कि ये लोग चुनावों में मंडल सेक्टर मोहल्ला गांव-गांव व शहर-शहर जाकर हर पोलिंग बूथ पर मेहनत करते हैं. उनकी मेहनत की वजह से ही पार्टी को सत्ता हासिल होती है. बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष मधुराज तोमर व शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा ने ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि, आगामी समय में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी लोग कमर कसकर तैयार हो जायें. सभी ब्लॉक अध्यक्षगण, मंडल एवं सेक्टर अध्यक्षगण सक्रियता के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी निष्ठा और लगन के साथ कार्य करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.