जैसलमेर : स्वर्णनगरी एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली और मायानगरी मुंबई से जुड़ने जा रही है. हवाई कम्पनी इंडिगो एयरलाइन ने जैसलमेर से हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की है. इसको लेकर जैसलमेर के पर्यटन व्यवसायियों में खुशी की लहर है. हालांकि, इंडिगो एयरलाइन ने यह हवाई सेवा आगामी 1 अक्टूबर से केवल दिल्ली और मुंबई से शुरू करने की घोषणा की है. इस बार की सेवाओं में अहमदाबाद को शामिल नहीं करने से गुजरात से जैसलमेर आने वाले यात्रियों व पर्यटकों में निराशा है.
जैसलमेर एयरपोर्ट के निदेशक प्रमोद मीणा ने बताया कि आगामी सर्दी के मौसम के लिए इंडिगो एयरलाइन्स को हवाई सेवाओं की अनुमति मिली है. उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर से जैसलमेर से दिल्ली और जैसलमेर से मुंबई के लिए हवाई सेवाओं की शुरुआत की जा रही है, जो कि 31 मार्च तक चलेगी. पिछले साल की तुलना में इस बार हवाई सेवाओं के किराए में भी बढ़ोतरी की गई है. एक तरफ पिछले साल जहां मिनिमम किराया लगभग 6 हजार रुपए के आसपास था. वहीं, इस बार जैसलमेर से दिल्ली का हवाई किराया मिनिमम 8800 रुपए व दिल्ली से जैसलमेर का किराया करीब 9 हजार रुपए तय किया गया है. यह किराया सीजन के हिसाब से बढ़ भी सकता है.
इसे भी पढ़ें- जैसलमेर: पर्यटन व्यवसाय को मिलेगी गति, कल से शुरू होगी हवाई सेवा
इसी तरह जैसलमेर से मुंबई का किराया करीब 7 हजार रुपए होगा. वहीं, मुंबई से जैसलमेर का मिनिमम किराया 5400 रुपए से शुरू होगा. यह भी सीजन के हिसाब से आगामी दिनों में बढ़ भी सकता है. इसके अलावा जयपुर के लिए हवाई सेवा की परमिशन तो 27 अक्टूबर से ली गई है, लेकिन जैसलमेर-जयपुर के लिए ऑनलाईन बुकिंग 1 दिसबंर से दिखा रहा है. फिलहाल 1 दिसंबर से जैसलमेर-जयपुर के लिए हवाई सेवा की बुकिंग ली जा रही है. वहीं, इसका किराया जयपुर से जैसलमेर के लिए 5900 रुपए तथा जैसलमेर से जयपुर के लिए किराया 6300 रुपए दिखा रहा है.
पिछले साल स्पाइसजेट ने लेट शुरू व जल्दी बंद की थी सेवाएं : पर्यटन व्यवसाय व ट्रेवल एजेंसियों से जुड़े लोगों ने बताया कि पूर्व में जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट शुरू होने के साथ ही सबसे पहले स्पाइसजेट ने अपनी हवाई सेवाओं का संचालन यहां से शुरू किया था. वहीं, एक ही हवाई कंपनी द्वारा संचालन किए जाने से अपनी मनमर्जी से ही हवाई सेवाओं को शुरू या बंद किया जाता था. इसके बाद पिछले साल इंडिगो द्वारा भी जैसलमेर से अपना शेड्यूल जारी किया गया था. इसके बाद स्पाइसजेट ने अपनी हवाई सेवाओं को देरी से शुरू करने के साथ ही समय से पूर्व ही बंद भी कर दिया था. वहीं, एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि अब तक इंडिगों ने ही अपना शेड्यूल जारी किया है. इसमें उन्होंने जो समय मांगा था वह हमने दे दिया है, जिसके बाद इस रूट के लिए बुकिंग्स भी शुरू हो गई हैं. स्पाइसजेट को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है.
इसे भी पढ़ें- City Lifeline: स्वर्णनगरी में पर्यटन को मिली 'गोल्डन लाइन', बढ़ते पर्यटकों के साथ कारोबार पहुंचा 1500 करोड़ पर
अहमदाबाद को नहीं जोड़ने से हो सकता है नुकसान : लेकर जैसलमेर के पर्यटन व्यवसायी अविनाश बिस्सा ने बताया कि स्वर्णनगरी जैसलमेर में घूमने आने वाले पर्यटकों में सर्वाधिक गुजराती पर्यटक आते हैं. ऐसे में सीजन के दौरान गुजराती पर्यटकों की आवक से ही यहां के पर्यटन व्यवसाय को काफी हद तक फायदा पहुंचता है. उन्होंने बताया कि इंडिगो एयरलांइस ने इस विंटर सीजन के लिए केवल 3 शहरों के लिए ही हवाई सेवाएं शुरू करने की तैयारी की है. दीपावली के दौरान हजारों की संख्या में गुजराती पर्यटक स्वर्णनगरी घूमने आते हैं. ऐसे में अहमदाबाद से हवाई सेवा का संचालन नहीं होने से जैसलमेर के पर्यटन व्यवसाय को काफी नुकसान होने की संभावना है.