जैसलमेर : जिला पुलिस की ओर से ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत अभियान चला कर थाना स्तर पर गुम हुए 50 मोबाइल फोन को उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किए. जिला पुलिस ने मोबाइल फोन गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से लाखों रुपयों के मोबाइल फोन को ट्रेस कर प्राप्त किए. इनकी कीमत करीबन 10 लाख रुपए आंकी गई है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान के आदेशानुसार गुम हुए मोबाइल फोन ट्रेस करने के संबंध में एक विशेष अभियान ऑपरेशन एंटीवायरस नाम से चलाया जा रहा है. इसके तहत ज्यादा से ज्यादा गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को रिकवर कर परिवादियों को सुपुर्द करने बाबत जिले के सभी वृताधिकारी और थानाधिकारी सहित प्रभारी डीएसटी व डीसीआरबी को गुमशुदगी रिपोर्ट सीईआईआर पोर्टल पर अपलोड कर ट्रैक करने के निर्देश दिए गए.
इसके बाद मामले की जांच करते हुए मोबाइल फोन गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से लाखों रुपयों के मोबाइल फोन को ट्रैक कर प्राप्त किए गए. इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गुम हुए 50 मोबाइल फोन को उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किए, जिसकी कीमत करीबन 10 लाख रुपए हैं. वहीं, अपना मोबाइल मिलने के बाद सभी मोबाइल मालिकों ने जैसलमेर पुलिस का आभार जताया.
जिनका भी मोबाइल फोन गुम हो जाता है तो उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर सीईआईआर पोर्टल पर आईएमईआई ब्लॉक करने की प्रक्रिया करें. साथ ही नजदीकी पुलिस थाना पर या जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की डीसीआरबी शाखा में इसकी रिपोर्ट पेश करें : सुधीर चौधरी, जिला पुलिस अधीक्षक