जैसलमेर: राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर एवं जिला प्रशासन जैसलमेर के सहयोग से संचालित जैसलमेर हैंडबॉल अकादमी के दो खिलाड़ियों ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर प्रदेश एवं जिले का नाम गौरवान्वित किया है. जिला खेल अधिकारी एवं अकादमी प्रभारी राकेश बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान सरकार के बजट घोषणा वर्ष 2021-22 में जैसलमेर हैंडबॉल अकादमी की स्थापना हुई. 3 वर्ष के गहन प्रशिक्षण से जैसलमेर अकादमी ने दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं.
बता दें कि 18वीं एशियन जूनियर हैंडबॉल चैंपियनशिप, अम्मान, जॉर्डन में 14 से 26 जुलाई तक आयोजित की गई. जिसमें भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व मोहित ने किया. महेंद्र पाल सिंह ने यूथ आईएचएफ हैंडबॉल ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया. यह प्रतियोगिता जयपुर में 10 से 14 जुलाई तक आयोजित हुई. इसमें भारत के साथ नेपाल, बांग्लादेश, मालदीव्स ने भाग लिया. भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर इतिहास रचा.
पढ़ें: आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल: भारतीय यूथ टीम की लगातार दूसरी जीत,आज होंगे चार मुकाबले - IHF Trophy Handball
अकादमी के खिलाड़ी का जैसलमेर पहुंचने पर खिलाड़ियों ने माला पहनाकर मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया. अकादमी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिए युवा मामले एवं खेल विभाग कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, युवा मामले एवं खेल विभाग के राज्यमंत्री केके बिश्नोई सहित कई लोगों ने बधाई दी. वहीं चयन होने के बाद महेन्द्रपाल सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेकर भारत का प्रतिनिधित्व करने में उन्हें बहुत ही गर्व की अनुभूति हुई है. साथ ही उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों के साथ ही जैसलमेर जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई को दिया.