ETV Bharat / state

मरु महोत्सव 2024 : जस्सी गिल के सुरों ने बांधा समां, जमकर झूमे श्रोता

Maru Mahotsav 2024, मरु महोत्सव के दौरान जैसलमेर में शुक्रवार को शानदार नजारा दिखा. फेमस गायक जस्सी गिल के सुरों ने समां बांध दिया. गिल के गानों पर श्रोता जमकर थिरकते नजर आए.

Indian Singer Jassie Gill
जस्सी गिल के सुरों ने बांधा समां
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 24, 2024, 7:32 AM IST

Updated : Feb 24, 2024, 10:34 AM IST

जस्सी गिल के सुरों ने बांधा समां

जैसलमेर. मरु महोत्सव 2024 के तहत शुक्रवार शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जस्सी गिल, बबल राय, गाजी खान बरना सहित अन्य कलाकारों ने रंग जमा दिया. श्रोता देर रात तक उनके सुरों पर झूमते रहे. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में जिला कलेक्टर प्रताप सिंह सहित अतिथियों द्वारा गाजी खान बरना और चंद्र प्रकाश व्यास को सम्मानित किया गया.

दरअसल, मरु महोत्सव 2024 का आज अंतिम दिन है. इससे पहले शुक्रवार शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जस्सी गिल सहित कई कलाकारों ने रंग जमा दिया. श्रोता देर रात तक उनके सुरों पर झूमते रहे. प्रस्तुतियों की शुरुआत में कमायचा वादक घेवर खान ने ईडोनी गीत की प्रस्तुति दी और अन्नू ने घुटना चक्री नृत्य की प्रस्तुति दी.

मरु महोत्सव 2024 के तहत अंतिम दिन होंगे विभिन्न कार्यक्रम : पर्यटकों को राजस्थानी संस्कृति से रूबरू करवाने वाले चार दिवसीय मरु महोत्सव 2024 के तहत 24 फरवरी को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. सहायक निदेशक पर्यटन कृष्णकुमार पूनिया ने बताया कि मरु महोत्सव के अंतिम दिन यानी शनिवार को प्रातः 7.30 बजे खाभा फोर्ट में पीकोक साईटींग और लाइव इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक का आयोजन होगा. कुलधरा में सवेरे 10 बजे से रंगोली, मांडना और वॉल पेन्टिंग का आयोजन होगा. वहीं, 12 बजे से 4 बजे तक लानेला के रण में घुड़दौड़ होगी. दोपहर 12 बजे से खुहड़ी गांव के समीप केमल सफारी और लाइव लोक संगीत कार्यक्रम का आयोजन होगा.

जबकि 2.30 बजे से केमल डांस, केमल रेस और केमल टेटू शो का आयोजन होगा. शाम 5.30 से 6.30 तक सम के समीप केमल रेस तथा आइकन्स ऑफ जैसलमेर का आयोजन होगा, जिसमें नन्द किशोर शर्मा (डेजर्ट कलचर म्यूजियम) और लक्ष्मीनारायण खत्री (थार हेरीटेज म्यूजियम, चतरसिंह रामगढ़ (वॉटर बोडी कंजरवेशनिस्ट) और पार्थ जगाणी (एनवायरमेन्टलिस्ट) को सम्मानित किया जायएगा. वहीं, सम के समीप ही शाम को 6.30 बजे से सॉग्स ऑफ द सेण्ड के तहत तगाराम भील और विश्व प्रसिद्ध कालबेलिया कलाकार गुलाबो देवी की प्रस्तुती होगी. साथ ही सेलीब्रिटी परफोर्मेन्स भी आयोजित होगा.

पढ़ें : मरू महोत्सव 2024 का तीसरा दिन रेगिस्तानी जहाजों के नाम रहा, वायु सैनिकों की ड्रिल ने किया मंत्र मुग्ध

वहीं, उदाराम ने अग्नि तराजू की प्रस्तुति दी साथ ही गाजी खान बरना एवं ग्रुप ने डेजर्ट सिंफनी की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. कार्यक्रम में आए पंजाबी गीत संगीत की दुनिया के सितारे जस्सी गिल और बबल राय ने, जिने मेरा दिल लुटिया मुंडे भांगड़ा, धीरे-धीरे मेरी जिंदगी में आना, बापू जमींदार कोका, दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी जैसे गानों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसाराम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बिश्नोई, उपखंड अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, अरुण पुरोहित कंवराज सिंह, अमरदीन फकीर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन नेमीचंद व प्रीति भाटिया ने किया.

जस्सी गिल के सुरों ने बांधा समां

जैसलमेर. मरु महोत्सव 2024 के तहत शुक्रवार शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जस्सी गिल, बबल राय, गाजी खान बरना सहित अन्य कलाकारों ने रंग जमा दिया. श्रोता देर रात तक उनके सुरों पर झूमते रहे. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में जिला कलेक्टर प्रताप सिंह सहित अतिथियों द्वारा गाजी खान बरना और चंद्र प्रकाश व्यास को सम्मानित किया गया.

दरअसल, मरु महोत्सव 2024 का आज अंतिम दिन है. इससे पहले शुक्रवार शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में जस्सी गिल सहित कई कलाकारों ने रंग जमा दिया. श्रोता देर रात तक उनके सुरों पर झूमते रहे. प्रस्तुतियों की शुरुआत में कमायचा वादक घेवर खान ने ईडोनी गीत की प्रस्तुति दी और अन्नू ने घुटना चक्री नृत्य की प्रस्तुति दी.

मरु महोत्सव 2024 के तहत अंतिम दिन होंगे विभिन्न कार्यक्रम : पर्यटकों को राजस्थानी संस्कृति से रूबरू करवाने वाले चार दिवसीय मरु महोत्सव 2024 के तहत 24 फरवरी को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. सहायक निदेशक पर्यटन कृष्णकुमार पूनिया ने बताया कि मरु महोत्सव के अंतिम दिन यानी शनिवार को प्रातः 7.30 बजे खाभा फोर्ट में पीकोक साईटींग और लाइव इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक का आयोजन होगा. कुलधरा में सवेरे 10 बजे से रंगोली, मांडना और वॉल पेन्टिंग का आयोजन होगा. वहीं, 12 बजे से 4 बजे तक लानेला के रण में घुड़दौड़ होगी. दोपहर 12 बजे से खुहड़ी गांव के समीप केमल सफारी और लाइव लोक संगीत कार्यक्रम का आयोजन होगा.

जबकि 2.30 बजे से केमल डांस, केमल रेस और केमल टेटू शो का आयोजन होगा. शाम 5.30 से 6.30 तक सम के समीप केमल रेस तथा आइकन्स ऑफ जैसलमेर का आयोजन होगा, जिसमें नन्द किशोर शर्मा (डेजर्ट कलचर म्यूजियम) और लक्ष्मीनारायण खत्री (थार हेरीटेज म्यूजियम, चतरसिंह रामगढ़ (वॉटर बोडी कंजरवेशनिस्ट) और पार्थ जगाणी (एनवायरमेन्टलिस्ट) को सम्मानित किया जायएगा. वहीं, सम के समीप ही शाम को 6.30 बजे से सॉग्स ऑफ द सेण्ड के तहत तगाराम भील और विश्व प्रसिद्ध कालबेलिया कलाकार गुलाबो देवी की प्रस्तुती होगी. साथ ही सेलीब्रिटी परफोर्मेन्स भी आयोजित होगा.

पढ़ें : मरू महोत्सव 2024 का तीसरा दिन रेगिस्तानी जहाजों के नाम रहा, वायु सैनिकों की ड्रिल ने किया मंत्र मुग्ध

वहीं, उदाराम ने अग्नि तराजू की प्रस्तुति दी साथ ही गाजी खान बरना एवं ग्रुप ने डेजर्ट सिंफनी की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. कार्यक्रम में आए पंजाबी गीत संगीत की दुनिया के सितारे जस्सी गिल और बबल राय ने, जिने मेरा दिल लुटिया मुंडे भांगड़ा, धीरे-धीरे मेरी जिंदगी में आना, बापू जमींदार कोका, दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी जैसे गानों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसाराम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बिश्नोई, उपखंड अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, अरुण पुरोहित कंवराज सिंह, अमरदीन फकीर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन नेमीचंद व प्रीति भाटिया ने किया.

Last Updated : Feb 24, 2024, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.