ETV Bharat / state

आपदा से निपटने के लिए हिमाचल का पूरा सहयोग करेगी केंद्र की मोदी सरकार: जयराम ठाकुर - Jairam Thakur Visit Rajban - JAIRAM THAKUR VISIT RAJBAN

Jairam Thakur on Himachal Disaster: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के आपदा ग्रस्त इलाके राजबन और थलटूखोड़ में बादल फटने के बाद से हुए नुकसान का जायजा लिया और आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र हर तरह से हिमाचल की मदद करेगा.

Jairam Thakur on Himachal Disaster
जयराम ठाकुर ने मंडी में आपदाग्रस्त इलाकों का किया दौरा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 10:14 AM IST

Updated : Aug 14, 2024, 2:07 PM IST

मंंडी: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को मंडी जिले के पधर उपमंडल के राजबन गांव का दौरा किया और आपदा प्रभावितों से मुलाकात की. इस दौरान जयराम ने आपदा प्रभावितों को आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आपदा से निपटने के लिए हिमाचल की पूरी मदद करेगी. पीएम मोदी ने स्वयं आपदा के इस मुश्किल दौर में हिमाचल की हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

मंडी में आपदा प्रभावितों से मिले जयराम ठाकुर (ETV Bharat)

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "प्रदेश में आई आपदा से जहां करोड़ों रुपयों की निजी और सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है. 70 से ज्यादा लोग मौत का ग्रास बन चुके हैं. इस बारे में दिल्ली जाकर पीएम मोदी समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर हिमाचल के हालातों से अवगत करवाया है. जिसके बाद केंद्र सरकार ने आपदा से निपटने और पुनर्वास के लिए प्रदेश की हर संभव मदद का भरोसा दिया है." इस मौके पर जयराम ने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार से राजबन आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाने की मांग की है.

वहीं, इस दौरान जयराम ठाकुर ने सभी आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री बांटी और राजबन से वापसी के समय थलटूखोड़ में भी आपदा प्रभावितों से मुलाकात की एवं आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया. बता दें कि राजबन में 31 जुलाई की रात को बादल फटने से भारी तबाही मची थी. कई घर जमींदोज हो गए थे और चार परिवार के 10 लोग लापता हो गए. जिनमें से 9 शव बरामद हो चुके हैं. जबकि 30 वर्षीय हरदेव की तलाश अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें: पति के साथ स्कूटी पर जा रही थी महिला, पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, 3 टुकड़ों में बंटी डेड बॉडी

ये भी पढ़ें: एक साल पहले मलबे के भीतर काल के अंधकार में खो गए थे 20 जीवन, अभी भी हरे हैं शिमला के समरहिल में शिव बावड़ी हादसे के जख्म

मंंडी: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को मंडी जिले के पधर उपमंडल के राजबन गांव का दौरा किया और आपदा प्रभावितों से मुलाकात की. इस दौरान जयराम ने आपदा प्रभावितों को आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आपदा से निपटने के लिए हिमाचल की पूरी मदद करेगी. पीएम मोदी ने स्वयं आपदा के इस मुश्किल दौर में हिमाचल की हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.

मंडी में आपदा प्रभावितों से मिले जयराम ठाकुर (ETV Bharat)

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, "प्रदेश में आई आपदा से जहां करोड़ों रुपयों की निजी और सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है. 70 से ज्यादा लोग मौत का ग्रास बन चुके हैं. इस बारे में दिल्ली जाकर पीएम मोदी समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर हिमाचल के हालातों से अवगत करवाया है. जिसके बाद केंद्र सरकार ने आपदा से निपटने और पुनर्वास के लिए प्रदेश की हर संभव मदद का भरोसा दिया है." इस मौके पर जयराम ने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार से राजबन आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाने की मांग की है.

वहीं, इस दौरान जयराम ठाकुर ने सभी आपदा प्रभावितों को राहत सामग्री बांटी और राजबन से वापसी के समय थलटूखोड़ में भी आपदा प्रभावितों से मुलाकात की एवं आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया. बता दें कि राजबन में 31 जुलाई की रात को बादल फटने से भारी तबाही मची थी. कई घर जमींदोज हो गए थे और चार परिवार के 10 लोग लापता हो गए. जिनमें से 9 शव बरामद हो चुके हैं. जबकि 30 वर्षीय हरदेव की तलाश अभी भी जारी है.

ये भी पढ़ें: पति के साथ स्कूटी पर जा रही थी महिला, पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, 3 टुकड़ों में बंटी डेड बॉडी

ये भी पढ़ें: एक साल पहले मलबे के भीतर काल के अंधकार में खो गए थे 20 जीवन, अभी भी हरे हैं शिमला के समरहिल में शिव बावड़ी हादसे के जख्म

Last Updated : Aug 14, 2024, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.