शिमला: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा द्वारा सरकार पर उठाए जा रहे सवालों पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कांग्रेस अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष ही सरकार से संतुष्ट नहीं है, बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी सम्मान नहीं मिल रहा है. 13 महीने के कार्यकाल में सरकार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, विधायक से लेकर कार्यकर्ता को सम्मान नहीं मिल रहा है.
कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक राजेंद्र राणा ने सुक्खू सरकार को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने जिक्र किया है कि एक साल में सरकार बेहतर काम नहीं कर पाई है, इसका सबूत है. राणा ने नौकरियों की उम्मीद लगाए बैठे अभ्यर्थियों के रिजल्ट नहीं निकालने पर पत्र में जिक्र किया है. उनके विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर में मुख्यमंत्री की घोषणाएं पूरी नहीं हुई है. कहने को सुख की सरकार है, लेकिन अपने ही लोगों को सुख की अनुभूति नहीं हो रही है. दृष्टिबाधित बेरोजगार, एसएमसी शिक्षक धरने पर बैठे हैं. हमीरपुर आयोग बंद करने का सीएम का शौक, लेकिन शुरू करना बस की बात नहीं. प्रदेश से इंडस्ट्री जा रही है, लेकिन मंत्री दुबई घूम रहे हैं. सरकार को इसकी चिंता नहीं है.
वहीं, मोदी सरकार के अंतरिम बजट को जयराम ठाकुर ने विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की नींव बताया है. उन्होंने कहा अंतरिम बजट काफी संतुलित हैं. हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और युवा, गरीब, महिला और किसान को मजबूती प्रदान करने वाला बजट पेश किया गया है. जीएसटी कलेक्शन दो गुना हुआ है. 78 लाख लोगों को स्वनिधि के माध्यम से लाभ दिया गया. स्वयं सहायता समूह को प्रोत्साहित करने के लिए 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है. 10 सालों में 30 करोड़ महिलाओं को मुद्रा लोन दिया गया है.
जयराम ठाकुर ने कहा 10 साल में केंद्र की मोदी सरकार ने देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. राम मंदिर निर्माण, कश्मीर से धारा 370 हटाने जैसे बेहतरीन काम हुए हैं. 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है. भारत के 80 करोड़ लोगों को गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: राजेंद्र राणा ने CM को याद दिलाए वादे, पूछा- "कब मिलेगी युवाओं की नौकरी, सब्र टूट रहा है"