डलहौजी: 1 जून को आखिरी चरण में हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की 4 सीट और विधानसभा की 6 सीटों पर चुनाव होने हैं. जिसको लेकर प्रदेश में सियासी दंगल शुरू हो चुकी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर निशाना साधा रहे हैं. इस कड़ी में आज डलहौजी दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा हिमाचल में कांग्रेस की सरकार चंद दिनों की मेहमान है. भाजपा लोकसभा की चारों सीट और विधानसभा उपचुनाव में 6 सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है.
डलहौजी दौरे पर पहुंचे जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है. भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. साथ ही जो हिमाचल में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा के 6 सीटों पर उपचुनाव होंगे, उसमें भी भाजपा ही दर्ज करके लोक विरोधी पार्टी कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी.
जयराम ठाकुर ने कहा, हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही नाजुक है. उन्होंने पालमपुर में युवती पर हुए धारदार हथियार से हमले को लेकर प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जमकर घेरा. उन्होंने कहा कही महिला की गला रेत कर हत्या कर दी जाती है, कही खनन माफिया जेसीबी चालक को गोली मार देते हैं, तो कही युवक को 8 टुकड़ों में काटकर खड्ड में फेंक दिया जाता है. इन घटना से प्रदेश के लोग दहशत में हैं. आज प्रदेश के लोग कांग्रेस की सरकार में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं.