बद्दी: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और 6 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार चुनावी मैदान में लगातार प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत और नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर शनिवार देर शाम को सोलन जिले के बद्दी में पहुंचे. इस दौरान कंगना रनौत और जयराम ठाकुर ने सभी लोगों और युवाओं से 1 जून को मतदान करने की अपील की.
मंडी मिलन कार्यक्रम में पहुंचे कंगना-जयराम
कंगना रनौत और जयराम ठाकुर ने बद्दी में आयोजित मंडी मिलन कार्यक्रम में भाग लिया. ये कार्यक्रम उन लोगों के लिए आयोजित किया गया था, जो मंडी संसदीय क्षेत्र से हैं और बद्दी में अपने रोजगार व नौकरी के लिए रहते हैं. इस मौके पर जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युवाओं की ताकत की जरूरत है. तब ही पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन पाएंगे.
सीएम सुक्खू पर जयराम ठाकुर का जुबानी हमला
हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए जयराम ठाकुर ने कहा, 'सुक्खू सरकार प्रदेश में पूरी तरह से फेल साबित हो चुकी हैं और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार चलाने में फेल हैं. जनता सड़कों पर है. मुख्यमंत्री के अपने जिले के विधायक ही उनके खिलाफ चल रहे हैं. जिससे ये साफ प्रतीत होता है कि सरकार अपना मैंडेट खो चुकी है. जयराम ने कहा कि सरकार बनाना एक अलग विषय है, लेकिन उसे चला पाना, संभाल पाना बहुत मुश्किल काम है. मुख्यमंत्री सुक्खू हिमाचल में न सरकार चला पा रहे हैं और न सरकार संभाल पा रहे हैं.'
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के जिन पूर्व विधायकों ने भाजपा को राज्यसभा सीट जिताने में सहयोग किया है, भाजपा उन्हें पूरा मान-सम्मान दे रही है. भाजपा का भी दायित्व बनता था कि इन विधायकों का मान सम्मान रखा जाए. उन्होंने कहा कि हिमाचल में लोकसभा की चारों सीटों के साथ विधानसभा उपचुनाव की 6 सीटों पर भी भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी.
ये भी पढ़ें: केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही खत्म होगी अग्निवीर योजना: आनंद शर्मा