शिमला: हिमाचल सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में डेरा में एसपी ऑफिस और पीडब्ल्यूडी का सर्किल ऑफिस खोलने को लेकर घोषणा की गई. वहीं, इस घोषणा पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भड़क गए हैं. उन्होंने इस घोषणा को चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन करार दिया है. साथ ही चुनाव आयोग से इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इस समय प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्रों में आचार संहिता लगी हुई है. देहरा में भी उपचुनाव हो रहे हैं. इसके बाद भी कांग्रेस सरकार द्वारा देहरा में एसपी ऑफिस और पीडब्ल्यूडी का डिवीजन खोले जाने को लेकर घोषणा की जा रही है. यह घोषणा खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.
जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को देहरा की स्थिति पता है. कांग्रेस वहां पर बुरी तरह से हारने वाली है. ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा जानबूझकर ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. हर चुनाव की तरह इस बार भी चुनाव में लोगों को धोका करने की कोशिश की जा रही है. लोकसभा के चुनाव से साफ हो गया है कि प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस सरकार को, मुख्यमंत्री को और मंत्रियों को नकार दिया है. इसलिए कांग्रेस के इस तरह के हथकंडे काम नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्र देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में उपचुनाव होने है. जिसके लिए 10 जुलाई को मतदान होगा. बता दें कि 22 मार्च को इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों के निर्दलीय विधायकों ने विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपा था, जिसे स्पीकर ने 3 जून को स्वीकार कर लिया है. जिसके चलते अब तीनों ही विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं और इसकी अधिसूचना भी जारी हो गई है और तीनों विधानसभाओं में आचार संहिता लगी हुई है.