ETV Bharat / state

'जनमंच की नकल कर रही सुक्खू सरकार, नाम बदल कर किया जा रहा जनता को गुमराह'

Jairam Thakur Targeted Sukhu Government: मंडी दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा सुक्खू सरकार पूर्व की भाजपा सरकार की जनमंच कार्यक्रम का नकल कर रही है. कांग्रेस नाम बदल कर सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के जरिए लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है.

Etv Bharat
जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 9:38 PM IST

Updated : Jan 20, 2024, 9:54 PM IST

जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला

मंडी: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा हिमाचल की कांग्रेस सरकार परेशानी में है. ऐसे में पूर्व की भाजपा सरकार के जनमंच कार्यक्रम की नकल करने का प्रयास कर एक नया कार्यक्रम 'सरकार गांव के द्वार' चलाया गया है, जो जनता को मात्र गुमराह करने का प्रयास है और यह कभी सफल नहीं होगा.

मंडी दौरे पर पहुंचे जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा जनमंच भाजपा सरकार का एक ऐसा कार्यक्रम था, जिसमें सिलसिलेवार तरीके से लोगों की समस्याओं का बेहतर ढंग से निपटारा होता था, लेकिन मौजूदा सरकार में तो नेता अधिकारियों को डराने धमकाने से आगे निकलते हुए सस्पेंड करने और पुलिस कंप्लेन तक करने की बात बोल रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

जयराम ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस सरकार का 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम विफल रहेगा और इससे आम जनता को कोई लाभ नहीं होने वाला है. उन्होंने बताया कांग्रेस सरकार का लगभग तेरह महीनों का कार्यकाल विरोधों से भरा रहा है. इस सरकार में कोई भी सुखी नहीं है. कांग्रेस सत्ता में आते ही कुछ गारंटियों के अलावा सभी को भूल चुकी है. कांग्रेस अपने चहेतों को लाभ देने के नए तरीके खोजने में लगी है.

वहीं, कांग्रेस नेताओं के हिमाचल प्रदेश को मिलने वाली मदद को रोकने के आरोपों को नेता प्रतिपक्ष ने सिरे के खारिज कर दिया. उन्होंने कहा प्रदेश के किसी नेता ने भी केंद्र से मिलने वाली राहत राशि को नहीं रोका है. हिमाचल प्रदेश को जो सहायता केंद्र से मिली है, उसी को कांग्रेस प्रदेश में बांट कर अपना नाम कर रही है, लेकिन हकीकत में प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी नालायकी और नाकामी का ठीकरा केंद्र की भाजपा सरकार पर फोड़ने का प्रयास कर रही है.

जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस मात्र अपनी नाकामी को छुपाने के लिए केंद्र ने मदद नहीं की यह राग लोगों के बीच में अलाप रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की झूठ बोलने की बुरी आदत जनता के सामने आ चुकी है. सभी मुद्दों को विधानसभा के बजट सत्र में जोर शोर से उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'बीजेपी नेता देख रहे मुंगेरीलाल के हसीन सपने, हिमाचल में कांग्रेस सरकार पूरी तरह स्थिर'

जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला

मंडी: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा हिमाचल की कांग्रेस सरकार परेशानी में है. ऐसे में पूर्व की भाजपा सरकार के जनमंच कार्यक्रम की नकल करने का प्रयास कर एक नया कार्यक्रम 'सरकार गांव के द्वार' चलाया गया है, जो जनता को मात्र गुमराह करने का प्रयास है और यह कभी सफल नहीं होगा.

मंडी दौरे पर पहुंचे जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा जनमंच भाजपा सरकार का एक ऐसा कार्यक्रम था, जिसमें सिलसिलेवार तरीके से लोगों की समस्याओं का बेहतर ढंग से निपटारा होता था, लेकिन मौजूदा सरकार में तो नेता अधिकारियों को डराने धमकाने से आगे निकलते हुए सस्पेंड करने और पुलिस कंप्लेन तक करने की बात बोल रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

जयराम ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस सरकार का 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम विफल रहेगा और इससे आम जनता को कोई लाभ नहीं होने वाला है. उन्होंने बताया कांग्रेस सरकार का लगभग तेरह महीनों का कार्यकाल विरोधों से भरा रहा है. इस सरकार में कोई भी सुखी नहीं है. कांग्रेस सत्ता में आते ही कुछ गारंटियों के अलावा सभी को भूल चुकी है. कांग्रेस अपने चहेतों को लाभ देने के नए तरीके खोजने में लगी है.

वहीं, कांग्रेस नेताओं के हिमाचल प्रदेश को मिलने वाली मदद को रोकने के आरोपों को नेता प्रतिपक्ष ने सिरे के खारिज कर दिया. उन्होंने कहा प्रदेश के किसी नेता ने भी केंद्र से मिलने वाली राहत राशि को नहीं रोका है. हिमाचल प्रदेश को जो सहायता केंद्र से मिली है, उसी को कांग्रेस प्रदेश में बांट कर अपना नाम कर रही है, लेकिन हकीकत में प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी नालायकी और नाकामी का ठीकरा केंद्र की भाजपा सरकार पर फोड़ने का प्रयास कर रही है.

जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस मात्र अपनी नाकामी को छुपाने के लिए केंद्र ने मदद नहीं की यह राग लोगों के बीच में अलाप रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की झूठ बोलने की बुरी आदत जनता के सामने आ चुकी है. सभी मुद्दों को विधानसभा के बजट सत्र में जोर शोर से उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'बीजेपी नेता देख रहे मुंगेरीलाल के हसीन सपने, हिमाचल में कांग्रेस सरकार पूरी तरह स्थिर'

Last Updated : Jan 20, 2024, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.