ETV Bharat / state

"सामने आने लगे सुक्खू सरकार के भ्रष्टाचार, घोटालों का बनेगा रिकॉर्ड" - Jairam Thakur Slams CM Sukhu - JAIRAM THAKUR SLAMS CM SUKHU

Jairam Thakur Targets Sukhu Govt: हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह के पक्ष में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम सुक्खू पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार में अब भ्रष्टाचार के मामले सामने आने लगे हैं.

जयराम ठाकुर का सीएम सुक्खू पर हमला
जयराम ठाकुर का सीएम सुक्खू पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 3, 2024, 6:29 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह के पक्ष में प्रचार करने देहरा पहुंचे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा सुक्खू सरकार में भ्रष्टाचार के कारनामे सामने आने लगे हैं. सुक्खू सरकार ने विकास के एक भी काम नहीं किए, लेकिन सैकड़ों करोड़ के घोटाले सामने आ गये.

जयराम ठाकुर ने कहा, "सुक्खू सरकार विकास के मामले में भले ही एक ईंट न रखवा पाई हो. लेकिन घोटालों का रिकॉर्ड बनाने जा रही है. आज अखबारों में छपा है कि मार्केटिंग बोर्ड के सात करोड़ के टेंडर में सभी नियमों की अनदेखी की गई है. अभी यह मामला सामने आया है, जिम्मेदार अधिकारी इस टेंडर को फिर से करने के निर्देश फाइलों पर लिखते रहे. लेकिन टेंडर अवार्ड करने का फैसला भी कई सदस्यों और एमडी की अनुपस्थिति में हो गया".

उन्होंने कहा कि ऐसे में सवाल यह उठता है कि संबंधित अधिकारियों से भी ऊपर कौन है? जो यह कर रहा है और उसे किसका संरक्षण प्राप्त है. दो लाख की जमीन दो करोड़ में एचआरटीसी को बेचे जाने की बात सामने आ रही है, इसमें भी मित्रों का नाम सामने आ रहा है. मुख्यमंत्री और उनके मित्रों का टोला प्रदेश के विकास में बाधक है, लोकसभा के चुनाव की तरह इस उपचुनाव में प्रदेश के लोग कांग्रेस को जवाब दे देंगे.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश की औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले बीबीएन में अराजकता चरम पर है. माफिया का बोलबाला है. आए दिन गोलीबारी की घटनाएं आम बात है. प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह तबाह है. स्क्रैप को लेकर वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. तीन दिन पहले एक व्यक्ति को गोली मारी गई है, प्रदेश में न्यायालय में भाड़े के शूटर गोलियां चला रहे हैं. उन्हें बुलाने वाला कोई और नहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक का बेटा है. अपराध को संरक्षण देने के नाम पर प्रदेश की छवि को धूमिल करने का प्रयास हो रहा है और प्रशासन सिर्फ भाजपा के नेताओं को परेशान करने उन्हें फंसाने में व्यस्त है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार अपनी ससुराल का जिक्र करते हैं, लेकिन अपने ससुराल में नए कार्यालय खुलवाने, नई सुविधाएं देने के बजाय पहले से चल रहे कार्यालय बंद करवा दिए. बाकी तो छोड़िए अस्पताल और स्कूलों को भी नहीं बख्शा. इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है? जयराम ने कहा कि उन्होंने पांच साल के अपने कार्यकाल में देहरा विधानसभा क्षेत्र में 600 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्य करवाए. होशियार सिंह ने देहरा के लिए जो भी प्रोजेक्ट मांगे उसे जल्दी से जल्दी देने का काम किया.

पूर्व सीएम ने कहा नंद नाला पुल के लिए हमने बजट दिया, लेकिन चुनाव शुरू होने के बाद सरकार ने उसका काम रोक दिया. क्योंकि सरकार को लगा कि इससे होशियार सिंह को लाभ मिल जाएगा. इस तरह की राजनीति आज तक प्रदेश में देखी नहीं गई. क्या जब तक पत्नी को विधायक नहीं बना देंगे, तब तक मुख्यमंत्री अपने ससुराल का विकास नहीं करवायेंगे. अपनी ससुराल के लिए डेढ़ साल में मुख्यमंत्री ने क्या किया? उन्हें उसका हिसाब देना चहिए और उसी काम के लिए वोट मांगना चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह के लिए खेरियां, वंगोली, हरिपुर, वनखंडी, दरकाटा में जनसभा को संबोधित किया और उनके पक्ष में जनता से वोट मांगा.

ये भी पढ़े: 9 दिन बाद भी नहीं मिला टैक्सी ड्राइवर का शव, पीड़ित परिवार से मिले विक्रमादित्य सिंह

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह के पक्ष में प्रचार करने देहरा पहुंचे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा सुक्खू सरकार में भ्रष्टाचार के कारनामे सामने आने लगे हैं. सुक्खू सरकार ने विकास के एक भी काम नहीं किए, लेकिन सैकड़ों करोड़ के घोटाले सामने आ गये.

जयराम ठाकुर ने कहा, "सुक्खू सरकार विकास के मामले में भले ही एक ईंट न रखवा पाई हो. लेकिन घोटालों का रिकॉर्ड बनाने जा रही है. आज अखबारों में छपा है कि मार्केटिंग बोर्ड के सात करोड़ के टेंडर में सभी नियमों की अनदेखी की गई है. अभी यह मामला सामने आया है, जिम्मेदार अधिकारी इस टेंडर को फिर से करने के निर्देश फाइलों पर लिखते रहे. लेकिन टेंडर अवार्ड करने का फैसला भी कई सदस्यों और एमडी की अनुपस्थिति में हो गया".

उन्होंने कहा कि ऐसे में सवाल यह उठता है कि संबंधित अधिकारियों से भी ऊपर कौन है? जो यह कर रहा है और उसे किसका संरक्षण प्राप्त है. दो लाख की जमीन दो करोड़ में एचआरटीसी को बेचे जाने की बात सामने आ रही है, इसमें भी मित्रों का नाम सामने आ रहा है. मुख्यमंत्री और उनके मित्रों का टोला प्रदेश के विकास में बाधक है, लोकसभा के चुनाव की तरह इस उपचुनाव में प्रदेश के लोग कांग्रेस को जवाब दे देंगे.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश की औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले बीबीएन में अराजकता चरम पर है. माफिया का बोलबाला है. आए दिन गोलीबारी की घटनाएं आम बात है. प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह तबाह है. स्क्रैप को लेकर वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. तीन दिन पहले एक व्यक्ति को गोली मारी गई है, प्रदेश में न्यायालय में भाड़े के शूटर गोलियां चला रहे हैं. उन्हें बुलाने वाला कोई और नहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक का बेटा है. अपराध को संरक्षण देने के नाम पर प्रदेश की छवि को धूमिल करने का प्रयास हो रहा है और प्रशासन सिर्फ भाजपा के नेताओं को परेशान करने उन्हें फंसाने में व्यस्त है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार अपनी ससुराल का जिक्र करते हैं, लेकिन अपने ससुराल में नए कार्यालय खुलवाने, नई सुविधाएं देने के बजाय पहले से चल रहे कार्यालय बंद करवा दिए. बाकी तो छोड़िए अस्पताल और स्कूलों को भी नहीं बख्शा. इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है? जयराम ने कहा कि उन्होंने पांच साल के अपने कार्यकाल में देहरा विधानसभा क्षेत्र में 600 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्य करवाए. होशियार सिंह ने देहरा के लिए जो भी प्रोजेक्ट मांगे उसे जल्दी से जल्दी देने का काम किया.

पूर्व सीएम ने कहा नंद नाला पुल के लिए हमने बजट दिया, लेकिन चुनाव शुरू होने के बाद सरकार ने उसका काम रोक दिया. क्योंकि सरकार को लगा कि इससे होशियार सिंह को लाभ मिल जाएगा. इस तरह की राजनीति आज तक प्रदेश में देखी नहीं गई. क्या जब तक पत्नी को विधायक नहीं बना देंगे, तब तक मुख्यमंत्री अपने ससुराल का विकास नहीं करवायेंगे. अपनी ससुराल के लिए डेढ़ साल में मुख्यमंत्री ने क्या किया? उन्हें उसका हिसाब देना चहिए और उसी काम के लिए वोट मांगना चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह के लिए खेरियां, वंगोली, हरिपुर, वनखंडी, दरकाटा में जनसभा को संबोधित किया और उनके पक्ष में जनता से वोट मांगा.

ये भी पढ़े: 9 दिन बाद भी नहीं मिला टैक्सी ड्राइवर का शव, पीड़ित परिवार से मिले विक्रमादित्य सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.