ETV Bharat / state

अस्थिरता और बौखलाहट में सुक्खू सरकार, सीएम को देना चाहिए इस्तीफा: जयराम ठाकुर - Jairam Thakur Slams CM Sukhu - JAIRAM THAKUR SLAMS CM SUKHU

Jairam Thakur Slams CM Sukhu: पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक अस्थितरता को लेकर कांग्रेस और सुक्खू सरकार बौखलाहट में हैं. राज्यसभा चुनाव में हार के बाद ही सीएम सुक्खू को इस्तीफा दे देना चाहिए था. पढ़िए पूरी खबर...

Jairam Thakur Slams CM Sukhu
जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 3:49 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 4:10 PM IST

जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. बीते दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. जिस पर आज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है. पूर्व सीएम ने कहा प्रदेश की सुक्खू सरकार अस्थिरता और बौखलाहट में है. सीएम सुक्खू को इस्तीफा दे देना चाहिए.

शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर पलटवार किया है. जयराम ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस अस्थिरता के कारण बौखलाहट में है. चुनाव परिणाम आने के बाद प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार नहीं रहेगी. उन्होंने सी वोटर सर्वे का हवाला दिया. इस दौरान जयराम ठाकुर ने सिलसिलेवार तरीके से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेताओं पर पलटवार किया. इस दौरान जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए घोषणा करने का भी आरोप लगाया".

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "बीते घटनाक्रम के बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस बौखलाहट में है. बार-बार भाजपा पर सरकार को स्थिर करने का आरोप लगाया जा रहा है. जबकि सरकार की अस्थिरता का कारण उनके खुद के नेता हैं. राज्यसभा सीट हराने के बाद मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. पार्टी हाई कमान के साथ कांग्रेस नेताओं की भी यही चर्चा हुई है".

जयराम ठाकुर ने कहा, मुख्यमंत्री के दाएं और बाएं बैठे हुए नेताओं को भी यही आश्वासन पार्टी हाई कमान की ओर से दिया गया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद यह सरकार प्रदेश में बनी नहीं रहेगी. सी वोटर सर्वे ने भी हिमाचल प्रदेश में 63 फीसदी वोट बीजेपी को मिल रहे हैं और चारों सीटों पर भाजपा की जीत हो रही है.

जयराम ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, वर्तमान स्थिति से मुख्यमंत्री विचलित हो गए हैं. चुनाव के समय में घोषणा कर रहे हैं, जो की साफ तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन है. महिलाओं को 1500 देने की घोषणा सरकार ने कि लेकिन 15 महीने में यह घोषणा पूरी नहीं हुई. अब चुनाव के समय में कांग्रेस को उसकी याद आई है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को भी निशाने पर लिया. जयराम ठाकुर ने कहा, बार-बार सरकार को स्थिर बताने की आखिर आवश्यकता क्या है?. राज्यसभा चुनाव में भी कहा जा रहा था कि परिणाम उनके पक्ष में होगा, लेकिन परिणाम सबने देखा.

जयराम ठाकुर ने कहा, उन पर इल्जाम लगाया जा रहा है कि वह सरकार को अस्थिर करने का काम कर रहे हैं. लेकिन सरकार की स्थिरता के पीछे उनके अपने ही लोग हैं. कांग्रेस के पास चुनावी मैदान में उतरने के लिए कोई तैयार नहीं है. उन्हें उम्मीद है कि चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी तय कर लेगी. वहीं, उप मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह नींद में भी सपने नहीं देखते दिन की बात तो दूर. मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर पर निशाना साधते को कहा था कि नेता प्रतिपक्ष दिन में सपने देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: महिलाओं को जीवन भर मिलते रहेंगे सालाना ₹18000, नहीं रुकेगी मासिक पेंशन योजना: सीएम सुक्खू

जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. बीते दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. जिस पर आज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पलटवार किया है. पूर्व सीएम ने कहा प्रदेश की सुक्खू सरकार अस्थिरता और बौखलाहट में है. सीएम सुक्खू को इस्तीफा दे देना चाहिए.

शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर पलटवार किया है. जयराम ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस अस्थिरता के कारण बौखलाहट में है. चुनाव परिणाम आने के बाद प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार नहीं रहेगी. उन्होंने सी वोटर सर्वे का हवाला दिया. इस दौरान जयराम ठाकुर ने सिलसिलेवार तरीके से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेताओं पर पलटवार किया. इस दौरान जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए घोषणा करने का भी आरोप लगाया".

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "बीते घटनाक्रम के बाद हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस बौखलाहट में है. बार-बार भाजपा पर सरकार को स्थिर करने का आरोप लगाया जा रहा है. जबकि सरकार की अस्थिरता का कारण उनके खुद के नेता हैं. राज्यसभा सीट हराने के बाद मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. पार्टी हाई कमान के साथ कांग्रेस नेताओं की भी यही चर्चा हुई है".

जयराम ठाकुर ने कहा, मुख्यमंत्री के दाएं और बाएं बैठे हुए नेताओं को भी यही आश्वासन पार्टी हाई कमान की ओर से दिया गया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद यह सरकार प्रदेश में बनी नहीं रहेगी. सी वोटर सर्वे ने भी हिमाचल प्रदेश में 63 फीसदी वोट बीजेपी को मिल रहे हैं और चारों सीटों पर भाजपा की जीत हो रही है.

जयराम ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, वर्तमान स्थिति से मुख्यमंत्री विचलित हो गए हैं. चुनाव के समय में घोषणा कर रहे हैं, जो की साफ तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन है. महिलाओं को 1500 देने की घोषणा सरकार ने कि लेकिन 15 महीने में यह घोषणा पूरी नहीं हुई. अब चुनाव के समय में कांग्रेस को उसकी याद आई है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को भी निशाने पर लिया. जयराम ठाकुर ने कहा, बार-बार सरकार को स्थिर बताने की आखिर आवश्यकता क्या है?. राज्यसभा चुनाव में भी कहा जा रहा था कि परिणाम उनके पक्ष में होगा, लेकिन परिणाम सबने देखा.

जयराम ठाकुर ने कहा, उन पर इल्जाम लगाया जा रहा है कि वह सरकार को अस्थिर करने का काम कर रहे हैं. लेकिन सरकार की स्थिरता के पीछे उनके अपने ही लोग हैं. कांग्रेस के पास चुनावी मैदान में उतरने के लिए कोई तैयार नहीं है. उन्हें उम्मीद है कि चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी तय कर लेगी. वहीं, उप मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह नींद में भी सपने नहीं देखते दिन की बात तो दूर. मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम ठाकुर पर निशाना साधते को कहा था कि नेता प्रतिपक्ष दिन में सपने देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: महिलाओं को जीवन भर मिलते रहेंगे सालाना ₹18000, नहीं रुकेगी मासिक पेंशन योजना: सीएम सुक्खू

Last Updated : Apr 17, 2024, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.