ETV Bharat / state

जयराम ठाकुर बोले- झूठ बोलकर नहीं काम करके सरकार चलाएं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू - JAIRAM THAKUR ON CM SUKHU - JAIRAM THAKUR ON CM SUKHU

Jairam Thakur News: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से आग्रह कर रहे हैं कि वह झूठ बोलने के बजाय प्रदेश विकास पर ध्यान दें. पढ़ें पूरी खबर...

Jairam Thakur News
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 8:23 PM IST

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस की हालत खराब हैं. कांग्रेस के बड़े नेता तो चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं. हिमाचल में भी कांग्रेस का यही हाल हैं. झूठी गारंटियों के कारण प्रदेश में कांग्रेस की यह हालत हुई है. विधानसभा आम चुनाव में महिला सम्मान निधि के फर्जी फॉर्म भरवाकर कांग्रेस ने मातृशक्ति के साथ जो छल किया था अब उसका हिसाब देने का वक्त आ गया है. आज वह महिलाओं फॉर्म भरवाने वाले स्थानीय स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अपना पैसा मांगती हैं तो उनसे जवाब देते नहीं बन रहा है.

'चुनाव आते ही फर्जी फॉर्म लेकर आई कांग्रेस'

जयराम ठाकुर ने कहा कि कई पदाधिकारी झूठी गारंटियों और सरकार की नाकामी को लेकर पार्टी से पहले ही किनारा कर चुके हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री की जलालत से नाराज होकर पार्टी छोड़ने वाले विधायकों ने भी कहा कि वह कांग्रेस की झूठी गारंटियों को लेकर अपने लोगों के सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे थे और मुख्यमंत्री उनकी यह पीड़ा सुनने तक को तैयार नहीं थे. चुनाव सिर पर आते ही कांग्रेस सरकार बिना बजट में इसका प्रावधान किए बिना फिर से विधानसभा वाले फर्जी फॉर्म लेकर आ गई, लेकिन कांग्रेस का भांडा फूट चुका है. उनकी यह ठगी अब जगजाहिर हो गई है.

'झूठ ज्यादा दिन नहीं चलता'

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से आग्रह कर रहे हैं कि वह झूठ बोलने के बजाय प्रदेश विकास पर ध्यान दें. झूठ ज्यादा दिन तक चल नहीं सकता है. कांग्रेस की फर्जी गारंटियों को हमने विधानसभा के चुनाव में पूरे देश भर में उजागर किया था. जिसके कारण कांग्रेस की गारंटियों की ठगी वहीं पर खत्म हो गई थी जहां से शुरू हुई थी. देश में अब सिर्फ एक ही गारंटी चल रही है और वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी. जिस पर पूरा देश आंख मूंदकर भरोसा करता है. इस बार देशवासी भाजपा को चार सौ से ज्यादा सीटों पर चुनाव जिताकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री करेंगे.

'पीएम मोदी की गांरटी पर मतदान करेगा पूरा देश'

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश समेत पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर मतदान करेगा. देश पहली बार ऐसे प्रधानमंत्री को देख रहा है, जिसकी हर बात पत्थर की लकीर है. देश को पहली बार ऐसी मजबूत सरकार मिली हैं जो कहती है वह करके दिखाती है. देश पहली बार ऐसे नेता के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है, जो विकास के अलावा कोई और बात ही नहीं करता है. देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो देश को दुनिया की सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करने के लिए काम कर रहा है. जो देश को विकसित बनाने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में ऐतिहासिक विकास के काम हुए हैं. देश को भविष्य में ऐसे ही मजबूत नेतृत्व की अवश्यकता है.

ये भी पढ़ें- होली के चलते कम होगा HRTC बसों का संचालन, यात्रियों को हो सकती है परेशानी

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस की हालत खराब हैं. कांग्रेस के बड़े नेता तो चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं. हिमाचल में भी कांग्रेस का यही हाल हैं. झूठी गारंटियों के कारण प्रदेश में कांग्रेस की यह हालत हुई है. विधानसभा आम चुनाव में महिला सम्मान निधि के फर्जी फॉर्म भरवाकर कांग्रेस ने मातृशक्ति के साथ जो छल किया था अब उसका हिसाब देने का वक्त आ गया है. आज वह महिलाओं फॉर्म भरवाने वाले स्थानीय स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से अपना पैसा मांगती हैं तो उनसे जवाब देते नहीं बन रहा है.

'चुनाव आते ही फर्जी फॉर्म लेकर आई कांग्रेस'

जयराम ठाकुर ने कहा कि कई पदाधिकारी झूठी गारंटियों और सरकार की नाकामी को लेकर पार्टी से पहले ही किनारा कर चुके हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री की जलालत से नाराज होकर पार्टी छोड़ने वाले विधायकों ने भी कहा कि वह कांग्रेस की झूठी गारंटियों को लेकर अपने लोगों के सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे थे और मुख्यमंत्री उनकी यह पीड़ा सुनने तक को तैयार नहीं थे. चुनाव सिर पर आते ही कांग्रेस सरकार बिना बजट में इसका प्रावधान किए बिना फिर से विधानसभा वाले फर्जी फॉर्म लेकर आ गई, लेकिन कांग्रेस का भांडा फूट चुका है. उनकी यह ठगी अब जगजाहिर हो गई है.

'झूठ ज्यादा दिन नहीं चलता'

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से आग्रह कर रहे हैं कि वह झूठ बोलने के बजाय प्रदेश विकास पर ध्यान दें. झूठ ज्यादा दिन तक चल नहीं सकता है. कांग्रेस की फर्जी गारंटियों को हमने विधानसभा के चुनाव में पूरे देश भर में उजागर किया था. जिसके कारण कांग्रेस की गारंटियों की ठगी वहीं पर खत्म हो गई थी जहां से शुरू हुई थी. देश में अब सिर्फ एक ही गारंटी चल रही है और वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी. जिस पर पूरा देश आंख मूंदकर भरोसा करता है. इस बार देशवासी भाजपा को चार सौ से ज्यादा सीटों पर चुनाव जिताकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री करेंगे.

'पीएम मोदी की गांरटी पर मतदान करेगा पूरा देश'

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश समेत पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर मतदान करेगा. देश पहली बार ऐसे प्रधानमंत्री को देख रहा है, जिसकी हर बात पत्थर की लकीर है. देश को पहली बार ऐसी मजबूत सरकार मिली हैं जो कहती है वह करके दिखाती है. देश पहली बार ऐसे नेता के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है, जो विकास के अलावा कोई और बात ही नहीं करता है. देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो देश को दुनिया की सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करने के लिए काम कर रहा है. जो देश को विकसित बनाने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में ऐतिहासिक विकास के काम हुए हैं. देश को भविष्य में ऐसे ही मजबूत नेतृत्व की अवश्यकता है.

ये भी पढ़ें- होली के चलते कम होगा HRTC बसों का संचालन, यात्रियों को हो सकती है परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.