मंडी: हिमाचल में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को कांग्रेस और भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. मंडी जिला के करसोग में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के पक्ष में बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
वहीं, पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी शहर में रोड शो किया. इंदिरा मार्केट के संकन गार्डन में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चाय की चुस्कियां ली. इस दौरान उनके साथ मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा, युवा नेता आश्रय शर्मा और नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र भट्ट व अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
यहां पर जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा भाजपा का चुनाव प्रचार बेहतरीन ढंग से संपन्न हुआ. सभी रैलियों और जनसभाओं में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला.
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रति लोगों में कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिला. नेता प्रतिपक्ष ने कहा केंद्र में प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
वहीं, हिमाचल की सभी सीटें भाजपा की झोली में यहां की जनता डालने वाली है. उन्होंने प्रदेश के लोगों से भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करके चारों लोकसभा सीटों व 6 विधानसभा सीटों को जिताने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें: "कांग्रेस को वोट देकर ना बनें पाप का भागी, सत्ता में आई तो अल्पसंख्यकों को देगी गोमांस खाने की छूट"