धनबादः झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयराम महतो नई राजनीतिक पार्टी बनाकर चुनावी रण में पूरी तरह से कूद चुके हैं. उनकी पार्टी का नाम झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) है. उनकी पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा कर दी गयी है, साथ ही कहा कि दूसरी लिस्ट भी जल्द ही जारी की जाएगी.
गुरुवार को धनबाद के सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में जयराम महतो ने आगामी विधानसभा के चुनाव में जेएलकेएम से प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. छह विधानसभा सीट डुमरी, जमुआ, राजमहल, तमाड़, सरायकेला और छतरपुर से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. डुमरी से जयराम महतो खुद चुनावी मैदान में उतरेंगे. साथ ही जमुआ से रोहित कुमार दास, साहिबगंज के राजमहल से मोतीलाल सरकार, रांची के तमाड़ से दमयंती मुंडा, सरायकेला से प्रेम मार्डी, पलामू जिला के छतरपुर से पृथ्वी राज प्रत्याशी होंगे.
इस प्रेस वार्ता में मीडिया से बात करते हुए जयराम महतो ने कहा कि अब तक कुल 69 सीट से उम्मीदवारी के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं. पार्टी का 69 सीट पर चुनाव लड़ना तय है. इसके बाद भी अच्छे कंडिडेट आते हैं तो उन्हें चुनाव में जरूर लड़ाएंगे. महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागेदारी हो यह पार्टी भी चाहती है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी उत्तरी छोटानागपुर की सभी 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह तय है. उन्होंने कहा कि टुंडी, गोमिया, बेरमो, बाघमारा और मांडू भी उनकी पसंदीदा सीटों में से है.
6 प्रत्याशी का घोषणा
— Tiger jairam mahto (@JairamTiger) October 3, 2024
झारखंड विधानसभा चुनाव || pic.twitter.com/jRaj5ybTwS
जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने कहा कि आचार संहिता से पहले पहले पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी कर देगी. सिल्ली सीट के मामले में उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक अमित महतो को सिल्ली से पार्टी लड़ाना चाहती है और इसपर बातचीत का दौर भी जारी है. जयराम महतो ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हमारी पार्टी गठबंधन में न जाकर अकेले चुनाव लड़ेगी. चुनावी मुद्दों के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव राज्य के मुद्दों पर लड़े जाते हैं. ऐसे कई मुद्दे हैं, धनबाद में विस्थापन, नियोजन ज्वलंत मुद्दा बताया.
इसे भी पढे़ं- सत्ता में आये तो टेंडर भी झारखंडी को मिलेगा, बेईमान अधिकारी को पारसनाथ से नीचे देंगे धकेल- जयराम - Jairam Mahto
इसे भी पढे़ं- जयराम महतो की आज बदलाव संकल्प सभा, भाकपा माले के बाद कांग्रेस के ये नेता थामेंगे पार्टी का दामन - Jairam Mahato meeting
इसे भी पढे़ं- जयराम महतो की पार्टी में शामिल हुए अमित महतो, कांग्रेस से दिया इस्तीफा - Amit Mahato joined JBKS