गिरिडीहः डुमरी विधानसभा सीट पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो विजय हुए हैं. जयराम कुमार महतो ने डुमरी से खड़ी झारखंड सरकार की मंत्री बेबी देवी को पराजित किया है. जीत के बाद जयराम के समर्थक काफी उत्साह में दिखे.
जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद जयराम महतो ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि जीत का अंतर जो भी रहा हो जनता का प्यार उन्हें मिला है. उन्होंने कहा कि भले ही उनकी पार्टी ने एक सीट जीता हो लेकिन जनता की आवाज सदन में गूंजती रहेगी. उनकी जीत से युवाओं में भी काफी उत्साह है. जयराम ने कहा कि जनमुद्दों की बात होती रहेगी.
बता दें कि जयराम महतो लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष हैं. उनकी पार्टी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही थी. उनकी पार्टी ने इस विधानसभा चुनाव में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज की. खुद जयराम महतो दो जगहों से चुनाव लड़ रहे थे. वो डुमरी और बेरमो से चुनाव लड़ रहे थे. बेरमो में वो जीत नहीं हासिल कर सके, लेकिन उन्होंने जेएमएम की परंपरागत सीट डुमरी जीत ली.
डुमरी सीट जेएमएम की सीट रही है. यहां पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो जीता करते थे. उनके निधन के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी ने यहां से उपचुनाव जीता. वो मंत्री भी बनी. इस बार डुमरी में त्रिकोणीय मुकाबला था. मंत्री बेबी देवी के सामने जेएलकेएम के जयराम महतो और आजसू की यशोदा देवी खड़ी थीं. मुकाबला काफी कांटे का हुआ. अंत में जयराम महतो ने बाजी मार ली. उन्होंने मंत्री बेबी देवी को हरा दिया. आजसू की यशोदा देवी तीसरे स्थान पर रहीं.
ये भी पढ़ेंः
Jharkhand Election 2024: कल्पना सोरेन ने जीता गांडेय का रण, भाजपा प्रत्याशी ने दी कड़ी टक्कर