ETV Bharat / state

जयराम की पार्टी ने जारी की आठवीं लिस्ट, तीन विधानसभा सीटों पर बदले गए प्रत्याशी - JLKM RELEASED EIGHTH LIST

जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने अपनी आठवीं सूची जारी की है. इस लिस्ट में कुल पांच प्रत्याशियों के नाम हैं.

JLKM RELEASED EIGHTH LIST
जेएलकेएम ने अपनी आठवीं सूची जारी की (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 28, 2024, 11:32 AM IST

धनबादः जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने अपने प्रत्याशियों की आठवीं लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें तीन सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम में बदलाव किया गया है. तीनों एसटी सीटें हैं. जिनमें दुमका की शिकारीपाड़ा सीट, रांची की खिजरी सीट और साहिबगंज की बोरियो सीट शामिल है.

जेएलकेएम की आठवीं लिस्ट में दुमका के शिकारीपाड़ा से मुन्नी हांसदा को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि पार्टी के द्वारा जारी सातवीं लिस्ट में इस सीट पर अविनाश हेंब्रम को प्रत्याशी बनाया गया था. 25 अक्टूबर को यह सूची जारी की गई थी. रांची की खिजरी विधानसभा सीट से पारसनाथ उरांव को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि इस सीट के लिए पूर्व की सातवीं सूची में सरिता तिर्की को प्रत्याशी बनाया गया था.

वहीं साहिबगंज की बोरियो सीट से आठवीं सूची में सुर्य नारायण हांसदा को प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि इस सीट पर पूर्व में उमेश मदैया को प्रत्याशी बनाया गया था. जिसकी घोषणा 22 अक्टूबर को की गई गई थी. आठवीं सूची में दो अन्य विधानसभा के प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गई है. पाकुड़ के महेशपुर सीट से मनोज मरांडी को प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि धनबाद की निरसा सीट से अश्विनी क्षेत्रपाल को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. पार्टी की ओर से आज यह लिस्ट जारी की गई है. लिस्ट जारी होने के बाद जिन तीन सीटों से प्रत्याशी बदले गए हैं, उन सीटों पर देखना होगा कि जिन प्रत्याशियों से हटाया गया है, उनका आखिर क्या रुख रहता है.

ये भी पढ़ेंः

धनबादः जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने अपने प्रत्याशियों की आठवीं लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें तीन सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम में बदलाव किया गया है. तीनों एसटी सीटें हैं. जिनमें दुमका की शिकारीपाड़ा सीट, रांची की खिजरी सीट और साहिबगंज की बोरियो सीट शामिल है.

जेएलकेएम की आठवीं लिस्ट में दुमका के शिकारीपाड़ा से मुन्नी हांसदा को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि पार्टी के द्वारा जारी सातवीं लिस्ट में इस सीट पर अविनाश हेंब्रम को प्रत्याशी बनाया गया था. 25 अक्टूबर को यह सूची जारी की गई थी. रांची की खिजरी विधानसभा सीट से पारसनाथ उरांव को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि इस सीट के लिए पूर्व की सातवीं सूची में सरिता तिर्की को प्रत्याशी बनाया गया था.

वहीं साहिबगंज की बोरियो सीट से आठवीं सूची में सुर्य नारायण हांसदा को प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि इस सीट पर पूर्व में उमेश मदैया को प्रत्याशी बनाया गया था. जिसकी घोषणा 22 अक्टूबर को की गई गई थी. आठवीं सूची में दो अन्य विधानसभा के प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गई है. पाकुड़ के महेशपुर सीट से मनोज मरांडी को प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि धनबाद की निरसा सीट से अश्विनी क्षेत्रपाल को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. पार्टी की ओर से आज यह लिस्ट जारी की गई है. लिस्ट जारी होने के बाद जिन तीन सीटों से प्रत्याशी बदले गए हैं, उन सीटों पर देखना होगा कि जिन प्रत्याशियों से हटाया गया है, उनका आखिर क्या रुख रहता है.

ये भी पढ़ेंः

Jharkhand Assembly Election 2024: JLKM की पांचवी सूची जारी, गिरिडीह से नवीन तो बगोदर से सलीम बने प्रत्याशी

Jharkhand Assembly Elections 2024. जयराम महतो की पार्टी की चौथी लिस्ट जारी, हटिया से अयुब अली, बड़कागांव से बालेश्वर मेहता उम्मीदवार

JLKM में फिर उठे विरोध के स्वर, गोड्डा प्रत्याशी परिमल ठाकुर का कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.