धनबादः आगामी विधानसभा चुनाव में जेबीकेएसएस की ओर से 50 से अधिक सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की गई है. धनबाद और बोकारो की कार्यकारिणी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. जेबीकेएसएस सुप्रीमो जयराम महतो ने रविवार को धनबाद में बैठक के दौरान यह घोषणा की है.
लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन की भी समीक्षा हुई
साथ ही लोकसभा चुनाव में जेबीकेएसएस प्रत्याशी की हार पर भी पार्टी के नेताओं ने मंथन किया. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में जेबीकेएसएस उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित कराने की रणनीति बनाई गई.
जेबीकेएसएस जिला कार्यकारिणी की बैठक धनबाद में हुई
झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति बोकारो-धनबाद जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को धनबाद के न्यू टाउन हाल में आयोजित की गई. बैठक में जेबीकेएसएस सुप्रीमो जयराम महतो समेत पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर थी.
विस चुनाव में 50 से अधिक सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा
इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान जयराम महतो ने कहा कि विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की ओर से राज्य के 50 से अधिक सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाएंगे. उतरी छोटानागपुर की सभी 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा जयराम महतो ने की है.
ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का रखा गया है लक्ष्य
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में समय के अभाव के कारण उनकी तैयारी थोड़ी कमजोर थी. बूथ मैनेजमेंट सही तरीके से नहीं हो सका था. बहुत कम समय में चुनाव के लिए बहुत कुछ करना था. इस कारण चुनाव नहीं जीत पाए थे. इस बार हर हाल में उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के प्रयास में है. कार्यकारिणी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा की गई. साथ ही लोकसभा चुनाव में पार्टी की कमियों पर मंथन किया गया है.
ये भी पढ़ें-
जयराम महतो ने ठोकी ताल, कहा- विधानसभा चुनाव में 55 सीटों पर उतारेंगे प्रत्याशी - Jairam Mahto